Last Updated:August 08, 2025, 13:13 IST
Canada News: 2020-2024 में कनाडा में 1203 भारतीय नागरिकों की मृत्यु हुई, अधिकतर प्राकृतिक कारणों से. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने संसद में बताया कि 757 शव भारत लाए गए.

कनाडा में कितने नागरिकों की मौत हुई है? इसे लेकर सरकार ने डेटा जारी कर दिया है. सरकार ने बताया कि बीते चार साल में कितने भारतीयों की मौत हुई है और उसकी वजहें क्या हैं. सरकार के मुताबिक, वर्ष 2020 से 2024 के बीच कुल 1203 भारतीय नागरिकों की कनाडा में मृत्यु हुई. अधिकतर मौत प्राकृतिक कारणों जैसे वृद्धावस्था या बीमारियों की वजह से हुईं.
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि इस अवधि के दौरान विदेश मंत्रालय की सहायता से 757 भारतीयों के शव या अस्थियां कनाडा से भारत लाए गए. उनसे पूछा गया था कि पिछले पांच वर्षों में कनाडा में कितने भारतीय नागरिकों की मृत्यु हुई और उनके मृत्यु के कारण क्या थे. संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सरकार ने कनाडा में मरने वाले भारतीयों की डेटा का खुलासा किया.
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने गुरुवार को संसद सत्र के दौरान बताया, ‘मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 2020 से 2024 की पांच वर्षीय अवधि में कुल 1,203 भारतीय नागरिकों की कनाडा में मृत्यु हुई. इनमें से अधिकतर मौतें प्राकृतिक कारणों जैसे वृद्धावस्था या चिकित्सकीय बीमारी से हुईं. इसके अलावा कुछ अप्राकृतिक मौतें भी हुईं, जैसे दुर्घटना, हिंसा, आत्महत्या, हत्या आदि.’
कीर्ति वर्धन सिंह ने इन मौतों का वर्षवार ब्योरा साझा करते हुए बताया कि 2020 में 120 मौतें, 2021 में 160 मौतें, 2022 में 198 मौतें, 2023 में 336 मौतें और 2024 में अब तक 389 मौतें दर्ज की गईं. उन्होंने बताया कि भारत सरकार विदेशों में मृत भारतीय नागरिकों के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देती है.
केंद्र सरकार के मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीय मिशनों और वाणिज्य दूतावासों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया और मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) तैयार की हैं, जो आपात स्थिति, मृत्यु, स्थानीय अंतिम संस्कार या शव को भारत लाने और बीमा या मुआवजा दावे के निपटान में सहायता करती हैं.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 08, 2025, 13:13 IST