25 साल के लड़के ने बनाई लो बजट में ऐसी मूवी, SS Rajamouli भी हुए मुरीद

4 hours ago

Last Updated:May 20, 2025, 16:32 IST

निर्देशक एसएस राजामौली ने शशिकुमार और सिमरन स्टारर तमिल फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' को सराहा है और उन्होंने इसे देखने योग्य बताया है. फिल्म को न्यूकमर डायरेक्टर अभिषन जीविंत ने निर्देशित किया है.

25 साल के लड़के ने बनाई लो बजट में ऐसी मूवी, SS Rajamouli भी हुए मुरीद

हाइलाइट्स

एसएस राजामौली ने तमिल डेब्यू निर्देशक की फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' की तारीफ कीउन्होंने सोशल मीडिया पर इसे साल का सबसे बेहतरीन सिनेमाई अनुभव बतायान्यूकमर डायरेक्टर ने राजामौली की सराहना के लिए गहरा आभार जताया

नई दिल्लीः ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ के निर्देशक एसएस राजामौली ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ब्रांड माने जाते हैं और हर कोई उनके विजन का दिवाना है. लेकिन ऐसा बहुत कम बार होता है जब वे खुद किसी फिल्म को सराहते हैं. हाल ही में उन्होंने तमिल फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ की तारीफ की है जिसने उन्हें बेहद इंप्रेस किया है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन एक न्यूकमर निर्देशक अभिषन जीविंत ने किया है. जीविंथ अभी सिर्फ 25 साल के हैं और उन्होंने पहली बार में ही ऐसी फिल्म बना डाली जिसने राजामौली को इंप्रेस कर दिया है. फिल्म निर्माता ने अपने सोशल मीडिया पेज पर टूरिस्ट फैमिली का शानदान रिव्यू पोस्ट किया है और इस साल का बेहतरीन अनुभव बताया है.

‘टूरिस्ट फैमिली’ में अभिषन जीविंत का डेब्यू
राजामौली द्वारा ऐसी तारीफें सुन न्यूकमर डायरेक्टर अभिषन जीविंत की खुशी का ठिकाना न रहा और उन्हें यह देखकर बेहद खुशी हुई कि महान फिल्म निर्माताओं में से एक ने उनकी फिल्म की तारीफ की है. उभरते हुए निर्देशक अभिषन जीविंथ ने कहा है कि वो अब तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि भारत के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली ने उनकी तमिल फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ की तारीफ की है. इस पर उन्होंने खुशी जताते हुए राजामौली का धन्यवाद किया. सोमवार को एस.एस. राजामौली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषन जीविंथ की फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया.

फिल्म के मुरीद हुए राजामौली
राजामौली ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘एक शानदार फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ देखी. यह दिल को छू जाने वाली कहानी थी और हंसी से भरपूर थी. फिल्म की कहानी इतनी रोचक थी कि शुरू से अंत तक मेरी दिलचस्पी बनी रही. अभिशन जीविंथ ने कमाल का लेखन और निर्देशन किया है. हाल के सालों में जिन फिल्मों को भी मैंने देखा उनमें ये सबसे बेहतरीन रही. इसे जरूर देखें.’

राजामौली से तारीफ सुन नहीं रहा जीविंत की खुशी का ठिकाना
एसएस राजामौली की तारीफ सुनकर जीविंथ हैरानी के साथ-साथ काफी खुश हो गए. उन्होंने जवाब में लिखा, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद, राजामौली सर! आपका पोस्ट मेरे लिए एक बहुत ही प्यारा सरप्राइज है, इसने मेरा दिन और भी खास बना दिया. मैं आपका दिल से आभारी हूं.’ अभिषन ने अपनी इस खुशी को एक्स पोस्ट पर फैंस के साथ साझा किया. उन्होंने कहा, ‘अब भी यकीन नहीं हो रहा… मैं उनकी फिल्में हमेशा बड़ी उम्मीदों और सपनों के साथ देखता था, कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वही इंसान, जिन्होंने इतनी बड़ी-बड़ी फिल्में बनाई हैं, मेरा नाम लेंगे. राजामौली सर, आपने एक लड़के के सपने को हकीकत से भी बड़ा बना दिया है.’

फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर बजट और कलेक्शन तक
बता दें कि राजामौली से पहले भी रजनीकांत और धनुष जैसे बड़े फिल्म स्टार्स ने अभिषन के फिल्म की सराहना की थी और उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. ‘टूरिस्ट फैमिली’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में शशिकुमार और सिमरन मुख्य किरदारों में हैं. इनके साथ-साथ योगी बाबू, मिथुन जयशंकर, कमलेश, एम.एस. भास्कर, रमेश तिलक, भगवती पेरुमल (बक्स), इलंगो कुमारवेल और श्रीजा रवि जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी फिल्म में हैं. फिल्म के सिनेमेटोग्राफर अरविंद विश्वनाथन हैं और फिल्म का संगीत शान रहमान ने दिया है. फिल्म की एडिटिंग भारथ विक्रमण ने की है, और इसका आर्ट डिरेक्शन राजकमल ने किया है. इस फिल्म का निर्माण मिलियन डॉलर स्टूडियो और एमआरपी एंटरटेनमेंट ने किया है. इसके निर्माता नासेरेथ बासलियन, महेश राज बासलियन, और युवराज गणेशन हैं. फिल्म को 16 करोड़ की लागत से बनाया गया था और 1 मई को रिलीज हुई फैमिली टूरिस्ट ने अब तक 75 करोड़ से ज्यादा का ग्लोबली कलेक्शन कर लिया है.

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

homeentertainment

25 साल के लड़के ने बनाई लो बजट में ऐसी मूवी, SS Rajamouli भी हुए मुरीद

Read Full Article at Source