Last Updated:April 14, 2025, 13:04 IST
पति-पत्नी खुशी-खुशी जॉब कर रहे थे. पति कॉलेजच में प्रोफेसर तो पत्नी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर थी. महीने में दोनों को बहुत ही कम मिलना जुलना होता था. मगर पति को शक हुआ कि उसकी पत्नी का किसी और से अफेयर चल रहा है. ...और पढ़ें

पति ने भाई संग मिलकर पत्नी को मार डाला. मगर क्यों?
आजकल रिश्तों में दरार काफी आम है. लोग शक होने पर भी सालों पुराना रिश्ता तोड़ने से नहीं हिचकिचाते हैं. कभी-कभी तो दंपति के बीच छोटा से विवाद पर भी लोग क्रूर कदम उठा लेते हैं. नागपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पति-पत्नी लगभग प्रौढ़ अवस्था में होंगे. मगर एक छोटे से विवाद की वजह से पत्नी की जान चली गई.
दरअसल, नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर की उसके घर में हत्या कर दी गई. घर में खून से लथपथ महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या सिर पर रॉड से वार करके की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच जांच शुरू कर दी है.
हत्या की वजह चोरी
प्रारंभिक तौर पर बताया गया कि चोरी के कारण हत्या की गई। हालांकि, जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो पता चला कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक महिला के डॉक्टर पति और उसकी साली ने मिलकर की थी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पति और देवर की साजिश
डॉक्टर महिला का नाम अर्चना राहुले है. पति अनिल राहुले और देवर रवि राहुले हैं ने मिलकर उनकी हत्या की. अर्चना के पति अनिल राहुले रायपुर के मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं. वे सप्ताह में एक या दो दिन नागपुर आते हैं. बाकी समय वह रायपुर में रहते हैं. लेकिन, पिछले कुछ समय से अनिल को शक था कि अर्चना का किसी बाहरी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि इसी कारण से यह हत्या की गई.
झूठी कहानी बनाया
अनिल हत्या करके फरार हो गया था और फिर शनिवार शाम को नागपुर पहुंचा. घर पहुंचकर उसने बताया कि उसकी पत्नी की हत्या हो गई है. पड़ोसियों ने भी अनिल की बातों पर विश्वास कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपी पति अनिल और उसके भाई रवि ने हत्या की है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
4 दिन की हिरासत
अदालत ने उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. अर्चना-अनिल का मायात नाम का एक बेटा है. वह तेलंगाना में करीमनगर में एमबीबीएस के तीसरे वर्ष में है. पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है.
Location :
Nagpur,Maharashtra
First Published :
April 14, 2025, 13:04 IST