448 KM और 608 सीटें...महेंद्रगढ़ में भी रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, लोग खुश

4 weeks ago

Last Updated:September 26, 2025, 12:18 IST

महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत हुआ, चौधरी धर्मवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाई. ट्रेन बीकानेर से दिल्ली 6 घंटे 15 मिनट में तय करेगी, आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

448 KM और 608 सीटें...महेंद्रगढ़ में भी रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, लोग खुश. हरियाणा के महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जोरदार स्वागत किया गया.

महेंद्रगढ़. हरियाणा के महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर लोहारू से ट्रेन में सवार होकर पहुंचे महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा से  सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया. इस ट्रेन को हरियाणा में महेंद्रगढ़ सहित कुल 4 रेलवे स्टेशनों पर ठहराव की मंजूरी दी गई है.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को बीकानेर से रवाना किया था. यह वंदे भारत एक्सप्रेस बीकानेर से दिल्ली तक 448 किलोमीटर की दूरी मात्र 6 घंटे 15 मिनट में तय करेगी.

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस नई सुविधा से क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी. खासकर दिल्ली और बीकानेर तक छात्रों व कारोबारियों की आवाजाही तेज और सुगम होगी. महेंद्रगढ़ स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में कई राज्यों से छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं, जिन्हें अब यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 608 सीटों की व्यवस्था है,

ट्रेन पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस है. सभी कोच वातानुकूलित हैं और इनमें इलेक्ट्रिक आउटलेट, रीडिंग लाइट, सीसीटीवी कैमरे, स्वचालित दरवाजे, बायो-वैक्यूम शौचालय, सेंसर आधारित पानी के नल और यात्री सूचना प्रणाली जैसी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं. ट्रेन में दो टीटी, दो क्रू मेंबर और एक गार्ड की टीम यात्रियों की सेवा के लिए तैनात रहेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 608 सीटों की व्यवस्था है, जिनमें से 52 सीटें एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए और बाकी चेयर कार कोच में 44 से 78 सीटों के बीच होंगी.

ट्रेन पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि महेंद्रगढ़ की जनता ने जिस उत्साह से इस गाड़ी का स्वागत किया है, वह काबिले तारीफ है. रामबिलास शर्मा ने कहा कि करीब करोड़ों की लागत से महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन को दो मंजिला भवन के रूप में विकसित किया गया है. इसके बरामदे, ओवर ब्रिज और सीढ़ियां देखने लायक हैं और अब यह स्टेशन सुविधाओं के मामले में रेवाड़ी से भी बेहतर बन चुका है. यह क्षेत्र सैनिकों और शहीदों की धरती है जिससे जवानों को भी आवागमन में सुविधा होगी.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

September 26, 2025, 12:18 IST

homeharyana

448 KM और 608 सीटें...महेंद्रगढ़ में भी रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, लोग खुश

Read Full Article at Source