75000 न्यूटन का थ्रस्ट! VIKRAM-1 को मिले नए पंख, SDAL ने बनाया 2400 KG प्रोपेलेंट वाला रॉकेट मोटर

17 hours ago

Last Updated:April 05, 2025, 19:20 IST देशवीडियो

नागपुर स्थित सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (SDAL) ने विक्रम-1 सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के लिए प्रोपल्शन सिस्टम, इग्नाइटर और तीसरे चरण का रॉकेट मोटर विकसित किया है. इस मोटर में 2400 किग्रा प्रोपेलेंट और 75,000 N का थ्रस्ट है. SDAL सुविधा में सभी नॉन-डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग (NDT) पूरी करने के बाद अब इसका स्टैटिक टेस्ट किया जाएगा.

Read Full Article at Source