Last Updated:April 06, 2025, 11:53 IST
Bangalore Man Stabbed Wife To Death: पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है. पति को शक हुआ तो बेटे को संग लेकर अलग रहने लगा. चार साल तक अलग रहे, मगर बदले की भवना की आग नहीं बुझी तो शख्स ने खतरनाक कदम उठा लिया.

अफेयर के शक में पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला.
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के चिक्काथोगुरु इलाके में शुक्रवार रात एक शख्स ने खुलेआम सड़क पर अपनी पत्नी को चाकू मार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पत्नी के दूसरे से अफेयर के शक में उसने सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस बात की भी जानकारी दी कि पति-पत्नी 4 साल से अलग रह रहे थे.
दरअसल, 43 कृष्णाप्पा ने अपनी 40 साल की पत्नी शारदा को चाकू मारकर हत्या कर दी. शारदा एक घरेलू सहायिका थी. कृष्णप्पा उर्फ कृष्णा बागेपल्ली का रहने वाला है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कृष्णप्पा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने बताया कि यह घटना रात 8 बजे हुई. शारदा अपने काम से घर लौट रही थी. कृष्णप्पा ने पहले से उसपर हमले की तैयारी कर चुका था. उसने बाजार से दो नए चाकू खरीदे और शारदा के आने का इंतजार करने लगा. जैसे ही शारदा वहां से गुजर रही था तब कृष्णप्पा झपटा मारकर उसपर उस पर चाकू से हमला कर दिया. उसकी गर्दन पर कई बार चाकू से वार किए. शारदा की मौके पर ही मौत हो गई.
हमले के बाद कृष्णप्पा भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि कृष्णप्पा और शारदा की शादी को 17 साल हो चुके थे. उनके दो बच्चे हैं एक 15 साल का बेटा और 12 साल की बेटी है. पिछले चार साल से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. इसकी वजह थी कि कृष्णप्पा को अपनी पत्नी के किसी और से अफेयर का शक था. उनका बेटा कृष्णप्पा के साथ बागेपल्ली में रहता था, जबकि बेटी शारदा के साथ थी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘कृष्णप्पा बागेपल्ली से दो चाकू लेकर आया था. उसने इस हमले की पूरी योजना बनाई थी. उसे शारदा के काम के समय की जानकारी थी. उसने रात 8 बजे उसका इंतजार किया, घर लौटते समय उस पर हमला कर दिया. शारदा की मौके पर ही मौत हो गई.’
पुलिस ने बताया कि कृष्णप्पा एक दिहाड़ी मजदूर है. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जांच भी शुरू कर दी गई है. इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
April 06, 2025, 11:53 IST