Bank Jobs 2024: IDBI बैंक में मैनेजर बनने का मौका, मिलेगा 6 लाख का पैकेज

1 month ago

Bank Jobs 2024, IDBI Bank Recruitment 2024: बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आईडीबीआई बैंक में वैकेंसी निकली है. आईडीबीआई ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ‘O’) के 600 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन लिखित ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा. IDBI जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्तियों की अधिसूचना जारी हो गई है. इसकी पूरी डिटेल्स इसकी आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर देखी जा सकती हैं.

IDBI Bank Vacancy: किन पदों पर वैकेंसी
आईडीबीआई ने असिस्‍टेंट मैनेजर ग्रेड ‘O’ के तहत दो तरह की भर्तियां निकाली हैं, जिसमें एक है जनरलिस्ट की और दूसरी है एग्री एसेट ऑफ‍िसर की. इनमें से जनरलिस्ट के 500 और स्‍पेशलिस्‍ट एग्री एसेट ऑफ‍िसर के 100 पदों पर भर्तियां होनी हैं.

IDBI Bank Jobs: कौन कर सकता है अप्‍लाई
आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए अलग-अलग योग्‍यताएं निर्धारित की गई हैं. जूनियर असिस्‍टेंट मैनेजर (जनरलिस्ट): ऐसा कोई भी उम्‍मीदवार आवेदन कर सकता है जिसने ग्रेजुएशन किया हो.
ग्रेड ‘O’ स्‍पेशलिस्‍ट: ऐसे उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्‍होंने बीएससी, बीटेक, बीई किया हो. इसके अलावा, एग्रीकल्‍चर, हॉर्टिकल्‍चर, एग्रीकल्‍चर इंजीनियरिंग, एनिमल हसबैंडरी, वेटनरी साइंस, फॉरेस्‍ट्री, डेयरी साइंस, और फूड साइंस में डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों की न्‍यूनतम उम्र 20 और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए.

IDBI Bank Bharti 2024: कब से शुरू हैं आवेदन
IDBI जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2024 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 तक है. इसलिए आखिरी तारीख से पहले इन पदों पर आवेदन कर दें.

IDBI Bank Selection Process: कैसे होगा सेलेक्‍शन
आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्‍यू के माध्‍यम से होगा. परीक्षा में जनरल, ओबीसी और ईडब्‍ल्‍यूएस के लिए पासिंग मार्क्स 60 फीसदी निर्धारित किए गए हैं.
एसटी और एससी के लिए पासिंग मार्क्स 55 फीसदी हैं. इसके अलावा, डॉक्‍यूमेंट वेरिफ‍िकेशन और मेडिकल टेस्‍ट भी होंगे.

SSC Exam 2025: 57000 सरकारी नौकरियों के लिए कब होगी परीक्षा? तारीखें घोषित

IDBI Bank Salary: कितनी मिलेगी सैलेरी
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्‍मीदवारों को 6.14 लाख से लेकर 6.50 लाख सालाना तक का वेतनमान दिया जाएगा.

डिप्‍टी कलेक्‍टर बनाने के लिए ली 45 लाख की रिश्‍वत, खुद PCS से बने थे IAS!

Tags: Bank Job, Govt Jobs, IDBI Bank, Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 12:41 IST

Read Full Article at Source