Budget 2024: दिल्ली टू पटना राजधानी वाली रफ्तार से या बुलेट ट्रेन की सौगात

1 month ago

नई दिल्‍ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पहला आम बजट पेश कर रही हैं. पिछले सात साल से रेल बजट में ही आम बजट को मर्ज कर दिया गया है. इसलिए आम बजट में ही रेल बजट शामिल है. संभावना है कि आम बजट में वंदेभारत और अमृतभारत ट्रेनों के साथ ट्रेनों सेफ्टी पर ज्‍यादा फोकस किया जाएगा. बजट संबोधन में अभी तक रेलवे को लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी है, जैसे ही घोषणा होगी, अपडेट किया जाएगाा.

मौजूदा समय वंदेभारत एक्‍सप्रेस सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय हो रही है. करीब 52 वंदेभारत ट्रेनों का देश के सभी राज्‍यों में (पूर्वोत्‍तर को छोड़कर) सफल संचालन हो रहा है. तमाम वंदेभारत ट्रेनों में आक्‍यूपेंसी रेट 100 फीसदी से ऊपर चल रहा है. साथ ही, भारतीय रेलवे वंदेभारत स्‍लीपर और वंदेभारत मेट्रो भी जल्‍द शुरू करने जा रहा है. इसकी घोषणा भी पूर्व में की जा चुकी है.

इसी वजह से आज के बजट में पूरी संभावना है कि वंदेभारत एक्‍सप्रेस समेत कई अन्‍य सेमी हाईस्‍पीड ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है. इसी कड़ी में दिल्‍ली से पटना के लिए वंदेभारत एक्‍सप्रेस और अमृतभारत ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. क्‍योंकि इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में हमेशा वेटिंग रहती है और त्‍यौहारी सीजन में वेटिंग मिलना तक बंद हो जाता है.

रेल मंत्री पूर्व में कह चुके हैं कि उनकी कोशिश होगी कि अगले कुछ वर्षों में वेटिंग टिकट खत्‍म किया जा सके. जिन रूटों पर ज्‍यादा वेटिंग रहती है, उन पर पहले फोकस किया जाएगा.

Tags: Budget session, Indian railway, Indian Railway news

FIRST PUBLISHED :

July 23, 2024, 11:27 IST

Read Full Article at Source