CAT से हटकर, इस आधार पर भी IIM से करें MBA, ऐसे एडमिशन पाने का सपना होगा साकार

1 week ago

Last Updated:August 14, 2025, 15:42 IST

IIM Course: MBA करने का सपना देखने वाले अब CAT के अलावा इस आधार पर भी एडमिशन पा सकते हैं. अगर आप भी आईआईएम में दाखिल लेना चाहते हैं, तो दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

CAT से हटकर, इस आधार पर भी IIM से करें MBA, ऐसे एडमिशन पाने का सपना होगा साकारCAT MBA IIM Course: कैट के अलावा ऐसे भी आईआईएम में दाखिला पा सकते हैं.

IIM Course: आजकल ज़्यादातर युवा ग्रेजुएशन के बाद MBA करने का सपना देखते हैं. हर MBA उम्मीदवार की ख्वाहिश होती है कि उसे किसी प्रतिष्ठित संस्थान, खासकर IIM से पढ़ाई करने का मौका मिले. लेकिन IIM में दाख़िला लेने के लिए आम तौर पर CAT जैसी कठिन परीक्षा को पास करना ज़रूरी होता है, जो कई छात्रों के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है. अगर आप भी कैट में सफल नहीं हो पाए हैं या इस परीक्षा को देने की योजना नहीं है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको आईआईएम में दाखिला के लिए एक और रास्ते के बारे में बता रहे हैं जिसमें कैट स्कोर के बिना भी एडमिशन मिल सकता है. इसके लिए एक अलग से एंट्रेंस एग्जाम देना होता है.

भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड (IIM Kozhikode) ने अपने प्रतिष्ठित एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (EPGP) इन मैनेजमेंट के 18वें बैच के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है. यह दो साल का हाइब्रिड एमबीए प्रोग्राम खास तौर पर ऐसे कामकाजी लोगों के लिए बनाया गया है, जो नौकरी के साथ-साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई भी करना चाहते हैं. QS Executive MBA रैंकिंग 2025 में IIM कोझिकोड को भारत में दूसरा और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 22वां स्थान मिला है.

क्या है इस प्रोग्राम की खासियत?

हाइब्रिड लर्निंग फॉर्मेट: प्रोग्राम में 750 घंटे की पढ़ाई एक इंटरैक्टिव ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ज़रिए होती है, जिसमें तीन बार एक-एक हफ्ते का कैंपस विज़िट भी शामिल है. यह सुविधा छात्रों को पढ़ाई और काम को साथ लेकर चलने में मदद करती है.

समग्र पाठ्यक्रम: कोर्स में फाइनेंस, मार्केटिंग, स्ट्रैटेजी, ऑपरेशन, ह्यूमन रिसोर्स जैसे प्रमुख विषयों के साथ-साथ डिजिटल बदलाव, इंटरनेशनल ट्रेड और कॉर्पोरेट रिस्पॉन्सिबिलिटी जैसे वैकल्पिक विषय भी पढ़ाए जाते हैं.

इंडस्ट्री और एक्सपर्ट्स की सहभागिता: क्लास में IIMK के अनुभवी प्रोफेसर और इंडस्ट्री के दिग्गज केस स्टडीज़, लाइव प्रोजेक्ट्स, सिमुलेशन और प्रेजेंटेशन के ज़रिए पढ़ाई को प्रैक्टिकल बनाते हैं.

नेटवर्किंग के जबरदस्त मौके: कैंपस इमर्शन के दौरान छात्र 13,000+ एलुमनी नेटवर्क से जुड़ते हैं, जिससे करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलती है.

ऐसे मिलेगा दाखिला

उम्मीदवार जो कोई भी भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड में दाखिला लेना चाहते हैं, तो EMAT (Executive Management Aptitude Test) देना होता है, जिसके बाद इंटरव्यू होता है, या फिर वे CAT, GMAT या GRE का वैध स्कोर भी जमा कर सकते हैं (स्कोर 3 साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए).

आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अगस्त, 2025
कोर्स पीरियड: 2 वर्ष
फीस: 15,95,000 रुपये

कौन कर सकता है आवेदन?

यह प्रोग्राम उन प्रोफेशनल्स के लिए उपयुक्त है, जो कम से कम कुछ वर्षों का कार्य अनुभव रखते हैं और मैनेजमेंट की पढ़ाई कर अपने करियर में नया मुकाम हासिल करना चाहते हैं. अगर आप अपने लीडरशिप स्किल को निखारना चाहते हैं और नौकरी के साथ-साथ एमबीए करना चाहते हैं, तो IIM कोझिकोड का EPGP प्रोग्राम आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

ये भी पढ़ें…

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

First Published :

August 14, 2025, 15:42 IST

homecareer

CAT से हटकर, इस आधार पर भी IIM से करें MBA, ऐसे एडमिशन पाने का सपना होगा साकार

Read Full Article at Source