Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश की राजधानी में हुए विमान हादसे ने देश को झकझोर दिया है.ढाका के उत्तरा स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज में हुए विमान हादसे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में इलाज करा रहे पांच और छात्रों की मौत हो गई है. ये छात्र हैं - एरिक्सन (13), आर्यन (13), नाज़िया (13), सायन यूसुफ (14) और बप्पी (9) हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के रेजिडेंट सर्जन डॉ. शॉन बिन रहमान ने मंगलवार सुबह लगभग 5:30 बजे बांग्लादेश संवाददाता को इस मामले की पुष्टि की है. इस दुखद विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या अंतिम रिपोर्ट तक बढ़कर 28 हो गई है.
पांच और छात्रों की मौत
डॉ. शॉन बिन रहमान ने मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे बताया, "पांच और छात्रों की मौत हो गई है. इनमें से एरिक्सन का शरीर 100 प्रतिशत जल गया था, आर्यन 85 प्रतिशत जल गया था, नाजिया 90 प्रतिशत जल गई थी, सायन यूसुफ 95 प्रतिशत जल गया था और बप्पी 35 प्रतिशत जल गया था. फिलहाल 42 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका विभिन्न वार्डों और आईसीयू में इलाज चल रहा है."
कॉलेज की एक इमारत से टकराकर विमान दुर्घटनाग्रस्त
इस संबंध में, बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर 1:30 बजे के बाद राजधानी ढाका के उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ढाका के उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की एक इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान और स्कूल की इमारत में तुरंत आग लग गई. ज्ञात हो कि जिस इमारत में यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसमें कई स्कूली छात्र थे. उनमें से अधिकांश घायल हो गए.
घायलों का चल रहा इलाज
बांग्लादेश अग्निशमन सेवा ने दुर्घटना के बाद बचाव अभियान शुरू किया. उत्तरा, ढाका और आसपास के इलाकों से आठ इंजन आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर गए और बचाव कार्य शुरू हुआ. बाद में, बीजीबी और बांग्लादेशी सेना बचाव अभियान में शामिल हुई. हताहतों को वायु सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया.
बांग्लादेश में मनाया जा रहा राजकीय शोक
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मुहम्मद यूनुस ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए एक संदेश भेजा. आज, मंगलवार को बांग्लादेश में राजकीय शोक मनाया जा रहा है.
गौरतलब है कि पिछले डेढ़ दशक में बांग्लादेश में सैन्य प्रशिक्षण विमान की यह नौवीं दुर्घटना है.
15 सालों में आठवीं बड़ी घटना
2010 से अब तक बांग्लादेश में आठ बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई बहुमूल्य जानें गईं और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचा. आज की दुर्घटना ने अतीत की उन दुखद यादों को ताज़ा कर दिया है. इस दुर्घटना ने एक बार फिर बांग्लादेश में प्रशिक्षण विमानों के रखरखाव, पायलट प्रशिक्षण विधियों और समग्र सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.