Last Updated:September 26, 2025, 11:43 IST
Gold Latest Rates: मंडी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 1 लाख 7 हजार पार, खरीददार कम हुए. एमडी मल्लिका नामधारी ने गिरावट की संभावना नकारी. सरकार से दाम नियंत्रित करने की मांग.

मंडी. हिमाचल प्रदेश में त्यौहारी सीजन में जहां लोग बाकी चीजों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं, वहीं मंडी शहर के सर्राफा बाजार में थोड़ी मंदी देखने को मिल रही है.

इस के पीछे कारण, सोने की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी. दिनों दिन जिस तरह से सोने की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, उससे अब सोना शौक पूरा करने के लिए नहीं बल्कि शगुन के तौर पर ही खरीदा जाने लगा है. क्या है सर्राफा बाजार का हाल, देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में.

दरअसल, अभी कुछ ही समय पहले की बात है जब सोने की कीमतें इतनी थी कि लोग आसानी से इसकी खरीददारी कर पा रहे थे. लेकिन विश्व स्तर पर चल रही उथल-पुथल ने सोने की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी कर दी है कि इसे खरीदना अब आम आदमी के बस से बाहर होता जा रहा है.

गुरुवार को सोना 1 लाख 7 हजार से भी पार चला गया है. संभावना यही है कि दीपावली तक सोने की कीमतें सवा लाख तक जा सकती हैं. पीली धातु के लगातार बढ़ते दामों के चलते अब इसके खरीददारों में कमी देखने को मिल रही है.

त्यौहारी और शादियों के इस सीजन में ग्राहकों से सराबोर रहने वाले सर्राफा बाजार अब सूने नजर आ रहे हैं.

मंडी शहर के मोती बाजार का भी कुछ यही हाल है. सोने की खरीददारी करने आई ज्योति और वर्षा ने बताया कि अब सोना खरीदना क्षमता से परे होता जा रहा है. जिस तरह से दाम बढ़ रहे हैं उस हिसाब से आने वाले समय में इसे आम आदमी के लिए खरीद पाना मुश्किल हो जाएगा. इन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि सोने की कीमतों को नियंत्रित करने के कोई प्रभावी कदम उठाए जाएं.

मंडी शहर के सबसे पुराने ज्वैलर्स रतन सिंह सर्राफ एंड संज की एमडी मल्लिका नामधारी का मानना है कि सोने की कीमतों में गिरावट की संभावना न के बराबर है. भविष्य में इसके और महंगा होने की पूरी संभावना है. उन्होंने बताया कि दामों में हो रही बढ़ोतरी से ग्राहकों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है.

एमडी मल्लिका नामधारी ने कहा कि जो लोग अपने शौक पूरा करने के लिए सोना खरीदते थे वे अब नहीं आ रहे. जिन लोगों को शादियों आदि के लिए खरीददारी करनी है वे भी शगुन के तौर पर ही सोना खरीद रहे हैं. जितनी मात्रा में लोग पहले सोना खरीदते थे उसमें बहुत ज्यादा कमी आई है क्योंकि लोगों का बजट तो उतना ही है लेकिन उसमें अब सामान कम लेना पड़ रहा है.

हालांकि ग्राहकों को रिझाने के लिए तरह-तरह के आफर भी सर्राफा कारोबारी लेकर आए हैं, ताकि ग्राहकों को खरीददारी के लिए आकर्षित किया जा सके.

केंद्र सरकार ने सोने के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कम कैरेट वाले सोने को मंजूरी दे दी है. अभी 22, 20 और 18 कैरेट की ज्वलैरी ही बाजार में मिलती थी लेकिन अब 9 कैरेट वाली ज्वलैरी मिलना भी शुरू हो जाएगी. हालांकि अभी यह बाजार में नहीं आई है लेकिन इसके आने के बाद यह देखना होगा कि लोगों का इसके प्रति क्या रूख रहता है. क्योंकि इसमें गोल्ड की मात्रा काफी कम रहने वाली है.
First Published :
September 26, 2025, 11:42 IST

4 weeks ago
