Last Updated:January 14, 2025, 14:27 IST
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा से मंगलवार को एक दुखद खबर सामने आई. यहां भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में एलओसी पर एक बारूदी सुरंग में अचानक विस्फोट हो गया, जिसके चलते भारतीय सेना के 5-6 जवान घायल हो गए हैं. सभी जवान की स्थिति स्थिर बताई...और पढ़ें
हाइलाइट्स
भारतीय सैनिक एलओसी पर रूटीन गश्त कर रहे थे.तभी एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 6 जवान घायल हुए.गलती से जवानों ने अपने ही लैंडमाइन पर पैर रख दिया था.नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के नौशेरा से मंगलवार को एक दुखद खबर सामने आई. यहां भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में एलओसी पर एक बारूदी सुरंग में अचानक विस्फोट हो गया, जिसके चलते भारतीय सेना के 5-6 जवान घायल हो गए हैं. सभी जवान की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए राजौरी स्थित आर्मी अस्पताल भेजा गया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नियमित गश्त के दौरान सेना के सेना के एक दल ने गलती से एक लैंडमाइन पर पैर रख दिया, जिसके कारण वो विस्फोट हो गया. घटना में घायल सभी सेनिकों को तुरंत इलाज के लिए राजौरी के 150 जनरल अस्पताल (GH) ले जाया गया.
First Published :
January 14, 2025, 14:17 IST