Baba Vanga Predicts Myanmar Earthquake: बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां समय के साथ सच साबित हुई हैं. 28 मार्च की दोपहर एक बजे आए विनाशकारी भूकंप के बाद बाबा वेंगा पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए कई भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से एक भूकंप वाली समय के साथ बिलकुल सच साबित हो गई. इससे पहले बाबा वेंगा की सटीक भविष्यवाणियों की बात करें तो बाबा वेंगा ने इससे पहले 9/11 आतंकी हमले और कोरोना महामारी जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी. नास्त्रेदमस की किताबों में भी कई ऐसी बातें लिखी हैं, जिनको आज लोग भूकंप आने के बाद समय के साथ जोड़कर देख रहे हैं. अब सवाल उठने के साथ कुछ लोगों के मन में यह डर भी उठ रहा है कि 2025 के लिए की गईं बाबा वेंगा की बाकीं भविष्यवाणियां तो सच साबित नहीं हो जाएंगी.
दावा किया था 2025 में दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा
इस बीच, बाबा वेंगा की आने वाले सालों को लेकर की गईं कई तरह की भविष्यवाणियां सामने आ रही हैं, जोकि डराने वाली है. बाबा वेंगा आंखों से नहीं देख पाती थीं और उनकी कई भविष्यवाणियां अतीत में सटीक हुई हैं. उन्होंने दावा किया था कि साल 2025 में दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा. इस विनाश की शुरुआत अगले साल यूरोप में एक संघर्ष के साथ होगी, जो महाद्वीप की आबादी को तबाह कर देगा.