NEET ने फिर चौंकाया! 9400 छात्रों के नंबर देख हर कोई हैरान, 1 को मिले -180

1 month ago

नई दिल्ली (NEET UG 2024 Result). नीट यूजी 2024 कंट्रोवर्सी में हर दिन कुछ नया सामने आ रहा है (NEET 2024 UG Controversy). नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को सभी कैंडिडेट्स के मार्क्स सिटी और सेंटर वाइज अपनी वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET-UG पर अपलोड किए थे. इसमें एक चौंकाने वाली बात सामने आई. 9400 स्टूडेंट्स के नीट यूजी मार्क्स माइनस में हैं और 2250 स्टूडेंट्स को शून्य यानी 0 मार्क दिया गया है.

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम का यह मामला 5 मई को नीट यूजी परीक्षा के साथ शुरू हुआ था. उस दिन बिहार, राजस्थान और हरियाणा के कई स्टूडेंट्स ने नीट यूजी पेपर लीक होने का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. सीजेआई की बेंच इस पर फैसला सुनाएगी. नीट यूजी पेपर लीक मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई ने एनटीए से सभी स्टूडेंट्स के मार्क्स सेंटर और सिटी वाइज वेबसाइट पर अपलोड करने का आदेश दिया था.

NEET UG 2024 Result: चौंकाने वाला है बिहार के एक स्टूडेंट का रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को सेंटर वाइज र‍िजल्‍ट जारी किए थे. इसमें 11,000 से ज्‍यादा NEET-UG अभ्यर्थियों को 0 या माइनस में नंबर मिले हैं. सबसे ज्‍यादा माइनस नंबर पाने वालों में बिहार का स्टूडेंट है. ब‍िहार के एक सेंटर के नतीजों में एक छात्र के नंबर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. इस स्टूडेंट ने नीट यूजी परीक्षा में -180 मार्क्स हासिल क‍िए हैं. बता दें कि 2,250 से ज्‍यादा उम्मीदवारों को शून्य यानी 0 अंक मिले हैं और 9,400 से ज्‍यादा को निगेटिव मार्क्स मिले हैं.

यह भी पढ़ें- 2015 में भी रद्द हुई थी परीक्षा, जांच के बीच दिया गया हवाला

NEET UG 2024 Result: नीट में स्टूडेंट्स को 0 मार्क कैसे मिला?
एनटीए अधिकारियों की मानें तो शून्‍य यानी 0 अंक का मतलब है कि स्टूडेंट्स ने अपनी आंसर शीट में कुछ भी नहीं ल‍िखा है. उसे बिल्कुल खाली छोड़ द‍िया है. वहीं, निगेटिव मार्क्स के लिए बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स ने कुछ सवाल अटेम्प्ट क‍िए होंगे, ज‍िनमें से कुछ के आंसर सही होंगे और कुछ के गलत. बता दें कि हर सही जवाब के ल‍िए 4 अंक म‍िलते हैं और हर गलत जवाब पर 1 अंक कट जाता है. जवाब न लिखने पर अंक 0 हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- 10 सबसे कठिन कोर्स, पढ़ाई करने में होंगे परेशान, दिलाएंगे लाखों की सैलरी

Tags: Entrance exams, NEET, Neet exam, Paper Leak

FIRST PUBLISHED :

July 22, 2024, 15:39 IST

Read Full Article at Source