Last Updated:August 14, 2025, 15:35 IST
BSF in Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में अभूतपूर्व वीरता दिखाने वाले बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आलोक नेगी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता पदक से सम्मानित किया गया है.

BSF in Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के असिस्टेंट कमांडेंट आलोक नेगी के जिक्र के बिना अधूरी है. उन दिनों, असिस्टेंट कमांडेंट (एसी) आलोक नेगी अपनी 53वीं बटालियन के साथ एफडीएल मुखयारी में तैनात थे. मुखयारी में एसी अलोक नेगी के साथ कांस्टेबल कंदर्पा चौधरी और देवराम भवन बाघमारे भी कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मन की हर चाल को विफल करने में लगे हुए थे.
7 मई 2025 की रात पाकिस्तान की तरफ से अचानक उनकी पोस्ट को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी शुरू कर दी गई. इस हमले के लिए दुश्मन हैवी मशीन गन (एचएमजी) जैसे कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा था. दुश्मन की इस गुस्ताखी को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए एसी आलोक नेगी ने कार्रवाई शुरू की. उन्होंने अपने साथियों के साथ हमले की रणनीति तय की और फिर मोर्टार से जवाबी हमला शुरू किया. कांस्टेबल कंदर्पा चौधरी मोर्टार डिटैचमेंट-1 से मोर्चा संभाले थे.
दुश्मन से लगातार 48 घंटों तक लिया मोर्चा
वहीं, कांस्टेबल देवराम भवन बाघमारे के जिम्मे मोर्टार डिटैचमेंट-2 था. एसी आलोक नेगी की लीडरशिप में दुश्मन की तमाम चौकियों पर सटीक जवाबी हमले शुरू किए. बीएसएफ के जांबाजों की इस टोली ने लगातार 48 घंटे तक दुश्मन की तमाम चौकियों पर गोलीबारी कर तहस नहस कर दिया. बीएसएफ के जांबाजों के खतरनाक और सटीक हमलों को देखते हुए दुश्मन अपने पैर पीछे खींचने पर मजबूर हो गया. एसी आलोक नेगी की इस सटीक कार्रवाई की वजह से पाकिस्तानी सेना को घुटनों पर आना पड़ा.
वीरता पदक से सम्मानित हुए एसी आलोक
एसी आलोक नेगी के रणकौशल का ही नतीजा था कि बिना किसी जनहानि के उन्होंने दुश्मन को खामोश कर दिया. इस वीरतापूर्ण कार्रवाई को देखते हुए 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जांबाज असिस्टेंट कमांडेंट आलोक नेगी को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर, पर बीएसएफ के कुल 67 जांबाजों को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया गया है, जिसमें 16 जांबाजों को बहादुरी के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा, बीएसएफ के 5 जांबाजों को विशिष्ट सेवा और 46 को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 14, 2025, 15:35 IST