PK और RCP बिहार के 'विषाणु', एनडीए का एंटीवायरस इनसे निपटने में सक्षम-मांझी

2 hours ago

Last Updated:May 18, 2025, 13:59 IST

Bihar Politics: प्रशांत किशोर की जन सुराज में आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी 'आसा' विलय कर लिया है. वहीं, पीके और आरसीपी के साथ आने को लेकर राजनीतिक हमले शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ...और पढ़ें

PK और RCP बिहार के 'विषाणु', एनडीए का एंटीवायरस इनसे निपटने में सक्षम-मांझी

प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह के एक साथ आने पर जीतन राम मांझी ने तीखा हमला बोला.

हाइलाइट्स

जीतन राम मांझी ने PK और RCP को बिहार के विषाणु बताया.मांझी ने कहा- एनडीए का एंटीवायरस इनसे निपटने में सक्षम है.PK और RCP को मांझी ने राजनीतिक तौर पर असफल बताया.

पटना. जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी के एकसाथ आने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.मांझी ने कहा है कि बिहार को विषाक्त करने के मकसद से कीटाणु और विषाणु एक साथ आए हैं. PK और RCP जैसे नेता आपस में मिलकर ये सोच रहे हैं कि वो जनता को बर्बाद कर देंगे, लेकिन शायद उन्हें नहीं मालूम कि बिहार की जनता के पास एक ऐसा एंटी वायरस है, जिसका नाम एनडीए है.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि PK और RCP की जोड़ी को ये समझना चाहिए कि एनडीए का एंटीवायरस किसी भी वायरस से निपटने में कारगर है. मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर हों या आरसीपी सिंह ये दोनों राजनीतिक तौर पर असफल लोग हैं. इससे हास्यास्पद स्थिति और क्या हो सकती है कि 6 महीने 18 दिन पहले नई पार्टी बनाने वाले आरसीपी सिंह ने उसका विलय प्रशांत किशोर की उस जन सुराज पार्टी में कर दिया जिसे बने अभी केवल 7 महीने 16 दिन हुए हैं. यह तथ्य बताने को काफी है इन दोनों का कोई जनाधार नहीं है.

अवसरवाद की वजह से साथ आए-मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर हों या आरसीपी सिंह दोनों बिहार के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के साथ काम कर चुके हैं. लेकिन, अगर ये दोनों वहां टिककर नहीं रह पाए तो इसकी सबसे बड़ी वजह ये रही कि दोनों का व्यक्तिगत स्वार्थ सबसे ऊपर रहा. PK और RCP दोनों के बीच जनता दल यूनाइटेड में रहते किस तरह के अहम का टकराव रहा है, ये सब जानते हैं. मांझी ने कहा कि ये दोनों केवल और केवल अवसरवाद की वजह से साथ आए हैं, जिसे बिहार की जनता भली भांति समझ रही है.

आरसीपी ने अपनी पार्टी का जन सुराज में विलय किया

बता दें कि आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी ‘आसा’ का प्रशांत किशोर की जन सुराज में विलय कर दिया है. पटना में एक आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रशांत किशोर की जन सुराज में शामिल होते हुए कहा कहा कि कभी नहीं सोचा था कि अपनी पार्टी का विलय जन सुराज में करूंगा, लेकिन ऊपर वाले को यही मंजूर था. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं इसके लिए किसी का आशीर्वाद होता है तभी ऐसी बात होती है. इस मौके पर प्रशांत किशोर ने आरसीपी सिंह के प्रशासनिक, राजनीतिक और सांगठनिक क्षमता की प्रशंसा की और कहा कि महागठबंधन बनाने में आरसीपी सिंह की भी भूमिका रही थी. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि आरसीपी सिंह की भूमिका जन सुराज का नेतृत्व करने वालों में से होगी.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

PK और RCP बिहार के 'विषाणु', एनडीए का एंटीवायरस इनसे निपटने में सक्षम-मांझी

Read Full Article at Source