Bangkok Earthquake Video: बैंकॉक में शुक्रवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए. भूकंप के जोरदार झटकों से ऊंची-ऊंची इमारतें झूलने लगीं तो वहीं एक गगनचुंबी टावर की छत पर बने स्विमिंग पूल से पानी उफन-उफनकर नीचे गिरने लगा. नीचे खड़े लोग हैरान रह गए. ये बारिश हो रही है या आसमान से पानी की सुनामी आ गई? वहीं, 31वीं मंजिल पर फंसे एक कोरियाई परिवार की हालत खराब हो गई. बच्चा जोर-जोर से रोने लगा पर हिम्मत जुटाकर परिवार ने सीढ़ियों से नीचे उतरकर खुद को बचाया. सोशल मीडिया पर इस रोमांचक मंजर का वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
อีนี่อยู่ชั้นดาดฟ้าคอนโด พร้อมลูกค้า ครอบครัวเกาหลีกับลูกน้อยอะ ตอนแรกก็นึกว่าตัวเองเวียนหัว
#แผ่นดินไหว pic.twitter.com/tIwvmz2X0D
— oyasumi (@msuhcoff) March 28, 2025
आसमान से बरसा पानी या भूकंप का प्रकोप?
कई ऊंची इमारतें हिलने लगीं, लेकिन जो नज़ारा सबसे ज्यादा डरावना और अजीब था, वह एक गगनचुंबी इमारत की छत पर बने स्विमिंग पूल से उफनता पानी था. पूल में उठती ऊंची लहरें किनारों से टकराईं और फिर धड़धड़ाकर नीचे गिरने लगीं. ऐसा लग रहा था मानो आसमान से कोई झरना फूट पड़ा हो जो लोग नीचे खड़े थे, वे यह समझ ही नहीं पाए कि ऊपर बारिश हो रही है या कोई अनोखी आफत आ गई है.
ऊपर चीख-पुकार, नीचे हंगामा
इसी दौरान एक कोरियाई परिवार भी बैंकॉक की एक ऊंची इमारत में फंस गया. भूकंप के झटकों से इमारत हिलने लगी और उनका मासूम बच्चा डर के मारे चीखने लगा. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखा कि यह परिवार 31वीं मंजिल पर था और हर तरफ अफरा-तफरी मची थी. आखिरकार, उन्होंने हिम्मत दिखाई और सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरकर खुद को बचाया. बाद में उन्होंने पोस्ट कर बताया कि वे सुरक्षित हैं, लेकिन यह अनुभव कभी न भूलने वाला था.
30 मंजिला इमारत धराशायी, 43 लोग फंसे
भूकंप का असर सिर्फ स्विमिंग पूल तक ही नहीं रहा. बैंकॉक में सरकारी कार्यालयों के लिए बन रही 30 मंजिला इमारत भूकंप की वजह से अचानक ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इस हादसे में 43 मजदूर फंस गए, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया.
म्यांमार से आया था जलजला
भूकंप का केंद्र म्यांमार के मोन्यवा शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर था. इस भूकंप की तीव्रता 7.7 और 6.4 मापी गई, जिसके झटके बैंकॉक तक महसूस किए गए. इस भूकंप का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. किसी ने इसे "पानी का सुनामी शो" कहा, तो किसी ने इसे "नेचर का वॉटरफॉल इफेक्ट" करार दिया. कुल मिलाकर, यह भूकंप बैंकॉक के लोगों के लिए एक डरावना, लेकिन रोमांचक अनुभव बन गया.