VIDEO:शिमला के स्कैंडल प्वाइंट पर पहुंची BJP MLA की गाड़ी, पुलिस ने काटा चालान

2 weeks ago

Last Updated:March 25, 2025, 08:14 IST

Shimla Today News: शिमला में भाजपा विधायक की गाड़ी नो एंट्री जोन में पहुंचने पर पुलिस ने चालान काटा. माल रोड पर गाड़ियों की एंट्री बैन है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

शिमला के स्कैंडल प्वाइंट पर पहुंची BJP MLA की गाड़ी, पुलिस ने काटा चालान

शिमला पुलिस ने स्पष्ट किया कि माल रोड पर वाहनों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध है.

हाइलाइट्स

शिमला में भाजपा विधायक की गाड़ी का चालान कटा.माल रोड पर गाड़ियों की एंट्री बैन है.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के माल रोड पर गाड़ियों की एंट्री बैन है, लेकिन सोमवार को भाजपा विधायक की गाड़ी नो एंट्री जोन में पहुंच गई. इस पर दो महिला पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को रोका और पूछताछ की. बाद में पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया.

जानकारी के अनुसार, HP 80 0001 फोर्ड की गाड़ी माल रोड पर स्कैंडल प्वाइंट के पास नजर आई. घटना के समय इसमें सिर्फ ड्राइवर मौजूद था. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शिमला पुलिस ने स्पष्ट किया कि माल रोड पर वाहनों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध है और यह नियम सभी पर समान रूप से लागू होता है. डीएसपी ट्रैफिक संदीप ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के तहत गाड़ी का चालान किया गया है. नियमों के अनुसार, इस तरह के उल्लंघन पर ₹1500 से ₹3000 तक का जुर्माना लगाया जाता है.

पुलिस के अनुसार, यह गाड़ी भाजपा विधायक सुधीर शर्मा की बताई जा रही है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि घटना के समय विधायक खुद गाड़ी में मौजूद थे या नहीं. यह पहला मामला नहीं है जब किसी विधायक की गाड़ी नो एंट्री जोन में पहुंची हो. इससे पहले कांग्रेस विधायक कैप्टन रणजीत राणा की गाड़ी भी रिज मैदान तक पहुंच गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उनका भी चालान किया था.

Shimla: शिमला के मॉल रोड पर भाजपा विधायक की गाड़ी. पुलिस ने काटा चालान.@himachalpolice #shimla #trafficrule pic.twitter.com/VLV3rpRZC6

— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) March 25, 2025


1500 से 3 हजार तक जुर्माना

गौरतलब है कि शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर आम वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित है. केवल एम्बुलेंस और चुनिंदा वीआईपी वाहनों को ही यहां जाने की अनुमति होती है. इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. यहां पर नो एंट्री में जाने पर 1500 रुपये लेकर 3 हजार तक जुर्माना है.

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

March 25, 2025, 08:14 IST

Read Full Article at Source