अमेरिका के फिर से परमाणु परीक्षण शुरू करने की खबर आई तो लोगों के मन में धमाके की वो तस्वीरें तैरने लगीं जो अभी गूगल पर सर्च करने पर मिलती हैं. आसमान की तरफ भागता ढेर सारा गुबार और विनाशकारी आग वाला मंजर. आजकल एआई पर भी ऐसी तस्वीरें भरी पड़ी हैं. हालांकि रुकिए. अमेरिका अब ऐसा परमाणु परीक्षण करने जा रहा है जिसमें कोई धमाका नहीं होगा. जी हां, इसे लिमिटेड न्यूक्लियर टेस्ट कहा जा रहा है. अगर धमाका नहीं होगा तो धरती कांपेगी और न लोगों को पता चलेगा. किसी दिन कोई बताएगा तब पता चलेगा कि ट्रंप के निर्देश पर अमेरिका ने ताजा परमाणु परीक्षण किया है. ऐसे में मन में सवाल आता है कि ऐसा कौन सा टेस्ट होगा?
अब ये कैसा सीक्रेट? बिना धमाका किए परमाणु परीक्षण करेगा अमेरिका, धरती भी नहीं हिलेगी
1 month ago
- Homepage
- News in Hindi
- अब ये कैसा सीक्रेट? बिना धमाका किए परमाणु परीक्षण करेगा अमेरिका, धरती भी नहीं हिलेगी

