अरे....केवल कुंभ ही क्‍यों, जब वाराणसी-अयोध्‍या है IRCTC के किफायती पैकेज में

12 hours ago

Last Updated:January 14, 2025, 15:30 IST

Indian railway- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) कुंभ के साथ तीन प्रमुख तीर्थ स्‍थानों के भ्रमण के लिए महाकुंभ पुण्‍यश्रेत्र यात्रा के लिए पैकेज लांच किया है. इसमें प्रयागराज के अलावा वाराणसी और अयोध्‍या शामिल हैं.

नई दिल्‍ली. आस्‍था का पर्व महाकुंभ शुरू हो गया है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु संगम में स्‍नान करने पहुंच रहे हैं, करोड़ों लोग जाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं. अगर आप कुंभ में जा रहे हैं तो केवल कुंभ में स्‍नान क्‍यों करें आईआरसीटीसी प्रयागराज के साथ साथ वाराणसी और अयोध्‍या दर्शन की भी व्‍यवस्‍था कर रहा है. खास बात यह है कि आईआरसीटी का किफायती पैकेज 33 फीसदी छूट के साथ है. देर न करें झट से सीट बुक कर तीन तीर्थ स्‍थानों का भ्रमण करें.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) कुंभ के साथ तीन प्रमुख तीर्थ स्‍थानों के भ्रमण के लिए महाकुंभ पुण्‍यश्रेत्र यात्रा के लिए पैकेज लांच किया है. इसमें प्रयागराज के अलावा वाराणसी और अयोध्‍या शामिल हैं. पूरा पैकेज सात रात और आठ दिन का है. यह यात्रा महाराष्‍ट्र के पुणे से शुरू होकर तीनों तीर्थ स्‍थान होते हुए लौटेगी.

यहां से ट्रेन में बोर्ड और डिबोर्ड कर सकते हैं

स्पेशल ट्रेन में पुणे के अलावा लोनावाला, करजत, पनवेल, नासिक, चालिसगांव, जलगांव और भुसवाल होते हुए वाराणसी पहुंचेगी. यात्री अपनी सुविधानुसार इन सभी शहरों से बोर्ड और डिबोर्ड कर सकते हैं.

इन स्‍थानों का भ्रमण

ट्रेन पुणे से चलने के बाद तीसरे दिन वाराणसी पहुंचेगी. श्रद्धालु यहां पर काशी विश्‍वनाथ मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर और तुलसी मानस मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद प्रयागराज पहुंचेगी. यहां पर त्रिवेणी संगम में स्‍नान करने के कुंभ मेला घूम सकेंगे. अंत में अयोध्‍या में राम जन्‍म भूमि मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद ट्रेन वापसी में उन्‍हीं स्‍टेशनों में होते हुए जाएगी. इस पैकेज में प्रयागराज में टेंट सिटी उपलब्‍ध होने पर में रुकना भी शामिल है.

ये हैं चार्जेस

ट्रेन में तीन तरह के क्‍लास हैं. एक इकोनॉमी, दूसरी स्‍टैंडर्ड और तीसरी कंफर्ट. तीनों श्रेणी का किराया भी अलग-अलग हैं. इकोनॉमी यानी स्‍लीपर क्‍लास का किराया 22940 रुपये है. दूसरी स्‍टैंडर्ड यानी थर्ड एसी का किराया 32440 है और तीसरा कंफर्ट यानी सेकेंड एसी का किराया 40130 रुपये है.

Location :

Allahabad,Uttar Pradesh

First Published :

January 14, 2025, 15:30 IST

homebusiness

अरे....केवल कुंभ ही क्‍यों, जब वाराणसी-अयोध्‍या है IRCTC के किफायती पैकेज में

Read Full Article at Source