आपने भी देखी है ये Video, जवाब दें नहीं तो...जानें क्‍यों आ रहीं ऐसी ईमेल?

1 month ago

फोन में अक्‍सर लोग रील्‍स और इंटरटेनिंग वीडियोज देखते रहते हैं. लेकिन यह आपके ल‍िए जी का जंजाल बन सकता है. आजकल अचानक लोगों को ईमेल्‍स आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्‍होंने हाल ही में पोर्नोग्राफी साइट पर लॉगइन क‍िया है. यह सरकारी नियमों का उल्‍लंघन है. कुछ ईमेल्‍स में वीडियो का स्‍क्रीनशॉट भी भेजा जा रहा है. कोई भी इसे देखकर डर जाएगा. मेल में यह भी लिखा है क‍ि अगर आप जवाब नहीं देंगे तो आपको ग‍िरफ्तार किया जा सकता है…कई लोगों को ऐसे ईमेल्‍स आ रही हैं. पूरा मामला जानकर आप शॉक्‍ड रह जाएंगे.

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म लिंक्‍डइन पर कई लोगों ने इसकी श‍िकायत की. कुछ लोगों ने दिल्‍ली पुल‍िस, तो कुछ लोगों ने पश्च‍िम बंगाल और कर्नाटक पुल‍िस से गुहार लगाई. देखने से यह मेल असली लगता है. लगेगा क‍ि साइबर क्राइम विभाग के अध‍िकारी ये भेज रहे हैं. कुछ लोगों ने दावा क‍िया क‍ि उनसे पैसों की डिमांड भी की जा रही है. यहां तक कहा जा रहा क‍ि अगर पैसे नहीं दिए तो ग‍िरफ्तार कर ल‍िए जाओगे. जेल भेज दिए जाओगे.

अगर आपके पास आए तो क्‍या करें
अध‍िकार‍ियों के मुताबिक, यह फर्जी ईमेल्‍स हैं. इन पर ध्‍यान देने की कतई जरूरत नहीं है. कभी भी ऐसे ईमेल्‍स आएं तो उन्‍हें बिल्‍कुल भी न खोलें. यह साइबर अपराध‍ियों का खेल है. अगर आपने ईमेल्‍स खोला. उसका जवाब देने की कोश‍िश की तो तय मान‍िए आपके लिए खतरा और बढ़ जाएगा. द‍िल्‍ली पुल‍िस की साइबर सेल ऐसे अपराध‍ियों से निपटने के लिए खास अभ‍ियान चला रही है.

एक्‍सपर्ट ने क्‍या कहा…
एक्‍सपर्ट के मुताबिक, सबसे पहले तो ये देखना है क‍ि ये मेल आया कहां से? क्‍योंक‍ि सरकार की ओर से कोई भी आध‍िकार‍िक चीज Gmail पर नहीं भेजी जाती. दूसरी बात, पुल‍िस कभी भी ईमेल पर आपको कुछ नहीं भेजती. अगर कोई ऐसी बात होगी तो सबसे पहले आपके फोन या पते पर संपर्क क‍िया जाता है. अगर आपके पास भी ऐसी ईमेल्‍स आ रही हैं तो 1930 पर श‍िकायत करें. पुल‍िस की साइबर क्राइम यूनिट से संपर्क करें. ऐसे ज्‍यादातर मेल लिंक्‍डइन पर लोगों को आए हैं, इसल‍िए सतर्क रहना जरूरी है.

Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, Shocking news, Weird news

FIRST PUBLISHED :

July 22, 2024, 20:54 IST

Read Full Article at Source