Last Updated:May 08, 2025, 10:20 IST
Indo-Pak Tension: हिमाचल प्रदेश के रहने वाले ब्रिग्रेडियर खुशाल ठाकुर सेना से रिटायर हो चुके हैं. उन्हें कारगिल वॉर का हीरो कहा जाता है और टोलोलिंग जैसी चोटी पर उन्होंने कब्जा किया था.

युद्ध सेवा मेडल विजेता और कारगिल हीरो खुशाल.
कुल्लू. पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए 26 लोगों की हत्या का बदला लिया है. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले और कारगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस प्रकार पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, उसके लिए भारतीय सेना के तीनों अंगों के शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं.
युद्ध सेवा मेडल और कारगिल हीरो खुशाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अन्य कई आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें ध्वस्त किया है. इस हमले से भारत ने पाकिस्तान और पूरे विश्व को संदेश दिया है कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा और इसका करारा जवाब भारत देगा.
उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं चाहता है. बीती रात की एयर स्ट्राइक में भारतीय सेना ने पाकिस्तान आर्मी के ठिकानों को निशाना नहीं बनाया, बल्कि आतंकवादियों के ठिकानों को तहस-नहस किया है.
Listen What Kargil War Hero Rt Brigadier Khushal Thakur Says About India’s Air Strike on Pakistan.#airstrikeonpakistan #IndoPakBorder pic.twitter.com/NRwJOVwjoY
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) May 8, 2025
इससे साफ संदेश है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह ना दे और भारत में आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए यह जवाबी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ युद्ध होता है तो भारतीय सेना युद्ध लड़ने के लिए पूरी तरह सक्षम है. गौरतलब है कि खुशाल ठाकुर ने कारगिल युद्ध में अपनी यूनिट को लीड किया था.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh