कार से जा रहे महाकुंभ, जान लें कहां-कहां है पार्किंग, नहीं चलना पड़ेगा पैदल

14 hours ago

Last Updated:January 14, 2025, 14:05 IST

Mahakumbh Parking: मेला प्रशासन की तरफ से जो पार्किंग की व्यवस्था की गई है, वहां करीब 10 लाख गाड़ियां पार्क हो सकती हैं. जहां पर ये पार्किंग की व्यवस्था की गई है, वहां से संगम तट महज 3 से 4 किलोमीटर की दूरी है.

Mahakumbh Parking: संगम तट पर महाकुंभ का आयोजन किया गया है. मंगलवार को दूसरे दिन करोड़ों लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है. हर रोज करोड़ों लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में अधिकांश लोगों को पार्किंग की जानकारी नहीं है. उन्हें नहीं मालूम की वो अपनी गाड़ी कहां खड़ी करें. ऐसे में वो दर-दर भटकने को मजबूर हैं. क्योंकि शहर में पूरी तरह से बाहर की गाड़ियों को अंदर आने देने पर रोक लगी हुई है. प्रयागराज फिलहाल नो व्हीकल जोन घोषित है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप दूसरे शहरों से प्रयागराज आ रहे हैं तो आप अपनी गाड़ी कहां पार्क कर सकते हैं और फिर संगम पहुंचने के लिए कितना पैदल चलना पड़ेगा.

बता दें कि मेला प्रशासन की तरफ से जो पार्किंग की व्यवस्था की गई है, वहां करीब 10 लाख गाड़ियां पार्क हो सकती हैं. जहां पर ये पार्किंग की व्यवस्था की गई है, वहां से संगम तट महज 3 से 4 किलोमीटर की दूरी है, जो कि श्रद्धालुओं के लिए राहत की बात है. प्रयागराज के किसी भी दिशा से कोई बाहरी गाड़ी आए लेकिन वो शहर में नहीं घुस सकेंगी. वहीं अमृत स्नान वाले दिनों में थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

इसके अलावा अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो ये राहत की बात है कि आप प्रयागराज के किसी भी स्टेशन पर उतरे तो संगम महज एक से डेढ़ किलोमीटर दूर पड़ेगा. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों से शटल बस की सेवा शुरू की गई है, जो अमृत स्नान वाले दिनों में मुफ्त रहेगी. बता दें कि महाकुंभ का अभी दूसरा दिन है. दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तक 2 करोड़ लोगों ने संगम में डूबकी लगाई. मंगलवार को पहला अमृत स्नान है. 13 अखाड़ों के हजारों साधु-संतों ने डुबकी लगाई. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है. 26 फरवरी तक महाकुंभ चलेगा.

First Published :

January 14, 2025, 14:05 IST

homeuttar-pradesh

कार से जा रहे महाकुंभ, जान लें कहां-कहां है पार्किंग, नहीं चलना पड़ेगा पैदल

Read Full Article at Source