Last Updated:April 29, 2025, 15:27 IST
Bihar IAS Transfer: बिहार में प्रशासनिक बदलाव के तहत 10 वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. केके पाठक के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद बिहार के एक दूसरे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को राजस्व पर्षद का ...और पढ़ें

चैतन्य प्रसाद को राजस्व पर्षद का अध्यक्ष बनाया गया.
हाइलाइट्स
बिहार प्रशासनिक फेरबदल में 10 आईएस अधिकारियों की नई पदस्थापना.1990 बैच के आईएएस अफसर चैतन्य प्रसाद राजस्व पर्षद अध्यक्ष बनाए गए.केके पाठक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए तो उनकी जगह चैतन्य प्रसाद नियुक्त.पटना. बिहार के चर्चित आए आईएएस अधिकारी केके पाठक के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रशासनिक स्तर पर बदलाव किये हैं. इसके तहत 10 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर श्रीनिवासन, पंकज प्रधान, नर्मदेश्वर लाल, अजय यादव, देवेश सहारा, संजीव कुमार समेत कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. वहीं, 1990 बैच के इस चैतन्य प्रसाद को राजस्व पर्षद का अध्यक्ष बनाया गया है.
बता दें कि इसकी जिम्मेदारी अब तक केके पाठक संभाल रहे थे.बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी कहे जाने वाले चैतन्य प्रसाद 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उसी बैच के जिसमें केके पाठक आते थे. चैतन्य प्रसाद नगर विकास विभाग और गृह विभाग में भी अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. चैतन्य प्रसाद अपनी ईमानदारी, निष्पक्षता और प्रशासनिक कौशल के लिए जाने जाते हैं. विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी रहने के बाद चैतन्य प्रसाद ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.
नीति निर्माण और प्रशासनिक सुधार में बड़ी भूमिका
चैतन्य प्रसाद बिहार के मुख्य सचिव रूप में योगदान किया है, वहीं केंद्रीय सचिवालय में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. यहां उन्होंने नीति निर्माण और प्रशासनिक सुधार में बड़ी भूमिका निभाई है.चैतन्य प्रसाद की सेवाओं को उनके काम के क्षेत्र में बहुत सम्मान मिलता है. चैतन्य प्रसाद ने अपनी शिक्षा प्रतिष्ठित संस्थानों से प्राप्त की है जिसमें दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए (इकोनॉमिक्स) की डिग्री शामिल है. चैतन्य प्रसाद को उनके काम के लिए विभिन्न पुरस्कार और सम्मान मिले हैं. वह 31 जुलाई 2025 में रिटायर होंगे.
10 अधिकारियों की नई पदस्थापना हुई, सूची देखिये
चैतन्य प्रसाद को अध्यक्ष सह राजस्व परिषद बिहार का अतिरिक्त प्रभार के साथ ही बी राजेंद्र अपर मुख्य सचिव समाज प्रशासन विभाग अगले आदेश तक बनाये गए हैं. वहीं महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन ग्रामीण विकास विभाग बिपार्ट के प्रभार में भी रहेंगे. बिहार के तत्कालीन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन को अगले आदेश तक प्रधान सचिव पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग बनाया गया है. जबकि पंकज कुमार प्रधान सचिव पीएचडी को अगले आदेश तक प्रधान सचिव खाद्य उपभोक्ता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
संजीव कुमार सचिव परिवहन विभाग
नर्मदेश्वर लाल को लघु जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है तो अजय यादव शिक्षा विभाग के सचिव को अगले आदेश तक सचिव मद्य निषेध विभाग के पद पर स्थापित किया गया है. देवेश सेहरा निदेशक बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.वहीं, संजीव कुमार को अगले आदेश तक सचिव परिवहन विभाग के पद पर स्थापित किया गया है.मनोज कुमार कोसचिव पंचायती राज विभाग तो श्रीमती रचना पाटिल को अगले आदेश तक अपर महानिदेशक बिपार्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
First Published :
April 29, 2025, 15:27 IST