Last Updated:July 29, 2025, 12:37 IST
Amit Shah Speech News: पहलगाम हमले के गुनहगार आतंकियों को ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया. अमित शाह ने संसद में बताया कि राइफल कनेक्शन और एफएसएल रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि ये आतंकी पहलगाम अटैक के जिम्मेदार थे.

हाइलाइट्स
अमित शाह ने संसद में ऑपरेशन महादेव पर बयान दिया है.उन्होंने बताया कि कैसे पहलगाम के आतंकी मारे गए.पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मारा गया.Amit Shah Speech: पहलगाम हमले के गुनहगार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया. सुलेमान शाह और अन्य दो आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के तहत मारे गए. अब ये कैसे कन्फर्म हुआ कि ये तीनों आतंकियों ने ही पहलगाम में 26 टूरिस्टों को मारा था? इसे लेकर अमित शाह ने संसद में विस्तार से बताया है. उन्होंने राइफल कनेक्शन से समझाया है कि कैसे राइफल की नाली और खोखो से मैच किया गया था, तब जाकर कन्फर्म हुआ कि ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकी ही पहलगाम अटैक के आतंकी थे. एफएसएल रिपोर्ट ने भी इसकी पुष्टि की.
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह ने मंगलवार को चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीनों आतंकी ही पहलगाम में अटैक करने वाले आतंकी थे. उन्होंने आतंकियों के पास से बरामद एके-47 और एम-9 कर्बाइन की जांच से कन्फर्म किया. पहलगाम अटैक के बाद जिन राइफल की नाली और खोखो को रिकवर किया था, उसे चंडीगढ़ एफएसएल में टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया था. टेस्ट में यह बात सामने आई कि उसी हथियार से पहलगाम अटैक हुआ था, जो ऑपरेशन महादेव के दौरान उनके पास से मिले थे.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने ऑपरेशन महादेव को अंजाम दिया. आतंकियों के पास से तीन राइफलें बरामद की गईं. आतंकी सुलेमान, जिबरान और अफजाल को ढेर किया गया. आतंकियों के पास से वो राइफलें भी बरामद की गईं, जिससे पहलगाम में हमला किया गया था. उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से एम9 अमेरिकन राइफल्स और दो एके-47 बरामद किया गया है. आतंकियों के पास से जो कारतूस बरामद किए गए, उनकी पुष्टि वैज्ञानिकों से कराई गई. इसमें कन्फर्म हुआ कि इन हथियारों से ही पहलगाम अटैक हुआ था.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi