Last Updated:August 08, 2025, 13:38 IST
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. अब धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें ‘हरी बॉक्सर’ नाम के गैंगस्टर ने कपिल को धमकाया है.

नई दिल्ली: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के कनाडा में मौजूद कैफे पर एक बार फिर से फायरिंग हुई है. इससे पहले भी वहां गोलीबारी हो चुकी है. इस दूसरी फायरिंग की जिम्मेदारी फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली है. लेकिन इस बार बात यहीं नहीं रुकी. गैंग से जुड़े एक शख्स का ऑडियो मैसेज भी वायरल हो गया है जिसमें कपिल शर्मा को धमकी दी गई है. ये ऑडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई.
सामने आया हरी बॉक्सर का नाम
जो धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ है उसमें कपिल शर्मा को सीधी धमकी दी गई है. धमकी देने वाला खुद को ‘हरी बॉक्सर’ कह रहा है. इस ऑडियो के सामने आते ही हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर ये हरी बॉक्सर है कौन? उसने कपिल शर्मा जैसे बड़े सेलेब्रिटी को धमकी क्यों दी? और सबसे बड़ी बात, वो है कहां?
कौन है हरी बॉक्सर?
जांच एजेंसियों के पास मौजूद एक्सक्लूसिव डोजियर के मुताबिक, हरी बॉक्सर का असली नाम हरिचंद है. वो राजस्थान के अलवर जिले में चितरपुरा गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम गिरधारी जाट है. हरी बॉक्सर के खिलाफ भारत में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पहला केस साल 2014 में करौली जिले के महावीरजी थाने में दर्ज हुआ था, जबकि दूसरा केस 2021 में जयपुर शहर के जवाहर सर्किल थाने में लिखा गया. यानी भारत में भी उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड है. पुलिस भी कई दिनों से उसकी तलाश में है.
अमेरिका में छिपा है गैंगस्टर, ‘डंकी रूट’ से पहुंचा
साल 2024 में हरी बॉक्सर ने अमेरिका में अवैध तरीके से एंट्री ली थी. उसने ‘डंकी रूट’ यानी बिना वैध दस्तावेजों के गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में घुसपैठ की थी. अब वो वहीं रह रहा है और वहीं से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए एक्टिव होकर काम कर रहा है.
बताया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ से दूरी बनने के बाद लॉरेंस गैंग ने हरी बॉक्सर को अमेरिका में मोर्चा संभालने के लिए खड़ा किया है. अब वही वहां से सारे गैंग के काम देख रहा है, और भारत में लोगों को फोन कर धमकी देकर वसूली कर रहा है.
अनमोल बिश्नोई से है नजदीकी
हरी बॉक्सर की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दूसरे बड़े सदस्य अनमोल बिश्नोई से गहरी दोस्ती है. दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रहती है. वो अनमोल से संपर्क में रहता है और गैंग के हर काम में एक्टिव होकर अपना रोल निभा रहा है. वहीं, पुलिस को शक है कि अमेरिका में बैठा हरी बॉक्सर ही अब भारत में हो रही कई धमकियों और वसूली के मामलों का मास्टरमाइंड है. अब उसने कपिल शर्मा को धमकी देकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
पुलिस के पास मौजूद है पूरा डाटा
खुफिया एजेंसियों के पास हरी बॉक्सर से जुड़ी कई अहम जानकारियां मौजूद हैं. एक डोजियर तैयार किया गया है, जिसमें उसके भारत में दर्ज मामलों से लेकर अमेरिका में उसकी लोकेशन और गैंग कनेक्शन तक की पूरी डिटेल है. जांच एजेंसियों का मानना है कि हरी बॉक्सर अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अमेरिका बेस्ड चेहरा बन गया है और कपिल शर्मा को दी गई धमकी उसी गैंग की नई रणनीति का हिस्सा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 08, 2025, 13:38 IST