Last Updated:April 14, 2025, 18:42 IST
Meet rampal kashyap: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने हरियाणा के रामपाल कश्यप 14 साल से नंगे पांव चल रहे थे. पीएम मोदी ने उन्हें जूते पहनाए और उनके संकल्प की सराहना की. रामपाल हरियाणा के कैथल के रहने वाले हैं...और पढ़ें

रामपाल कश्यप मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं. (फोटो X)
हाइलाइट्स
रामपाल कश्यप 14 साल से नंगे पांव चल रहे थे.पीएम मोदी ने रामपाल को जूते पहनाए.रामपाल ने 2009 में मोदी के लिए प्रतिज्ञा ली थी.Meet rampal kashyap: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर थे. इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो देख कोई भी भावुक हो सकता है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने हरियाणा के कैथल के रहने वाले रामपाल कश्यप नंगे पांव आए. रामपाल कश्यप पिछले 14 साल से नंगे पांव चल रहे हैं. इसके पीछे उनका एक बड़ा संकल्प है.
रामपाल कश्यप मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2011 में एक प्रतिज्ञा ली थी. उनका मानना था कि नरेंद्र मोदी जैसे नेता ही देश का भाग्य बदल सकते हैं. इसलिए उन्होंने संकल्प लिया कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और वे इसके बाद जब तक उनसे नहीं मिलेंगे तक वह नंगे पांव ही चलेंगे. वह ना तो चप्पल और ना ही जूते पहनेंगे.
14 साल पूरी हुई प्रतिज्ञा
इस प्रतिज्ञा के 14 साल बाद आज वही दिन था जब वह पीएम मोदी से मिले. जब वह पीएम मोदी से मिलने आए तब भी वे नंगे पांव ही आए. दिलचस्प बात यह है कि ठंड से लेकर गर्मी यहां तक कि बारिश के मौसम में भी वह नंगे पांव ही चल रहे थे. इसके बाद भी वह अपने संकल्प पर अड़े रहे. आखिरकार 14 साल बाद उनका संकल्प पूरा हुआ. पीएम मोदी जब उनसे मिले तो उन्होंने रामपाल से पूछा अरे भाई आपने ऐसा क्यों किया. इसके बाद उन्होंने खुद रामपाल को अपने हाथों से जूते पहनाए.
PM मोदी ने रामपाल के बारे में क्या कहा?
रामपाल कश्यप के साथ मुलाकात की एक वीडियो पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला. इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा.’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला. मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 18:42 IST