क्या बजट के बाद गिट्टी, बालू, सीमेंट, सरिया, ईंट और मार्बल के दाम बढ़ जाएंगे?

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

Budget 2024: क्या बजट के बाद गिट्टी, बालू, सीमेंट, सरिया, ईंट और मार्बल के दाम बढ़ जाएंगे? रियल सेक्टर में आएगा बड़ा बूम?

बजट 2024. देश की वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ ही देर बाद आम बजट 2024 पेश करने वाली हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इस बजट में आम आदमी को कितनी राहत मिलने वाली है? बता दें कि देश की निगाहें मोदी सरकार के पूर्ण बजट पर है. ऐसे में मोदी सरकार के इस बजट में किसान, नौकरीपेशा और महिलाओं को लेकर बहुत बड़ा ऐलान हो सकता है. माना जा रहा है कि घर बनाने के काम में आने वाले सामान जैसे गिट्टी, बालू, सीमेंट, सरिया, ईंट और मार्बल दाम को लेकर भी बड़ा ऐलान होना तय है.

ऐसे में अगर आप घर, मकान, दुकान बनाने का प्लान बना रहे हैं तो बजट के बाद ही प्लान बनाएं. क्योंकि, मोदी सरकार के पूर्ण बजट में 2024-25 (Budget 2024-25) के बाद आम लोगों को बड़ी राहत देने की बात की जा रही है. खासकर रियए एस्टेट सेक्टर में बहुत बड़ी घोषनाएं की जा सकती हैं. ऐसे में अगर आप घर बनाने के काम में आने वाले सामान खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करें.क्योंकि, अंतरिम बजट में केंद्र सरकार ने किसी भी सामान या उससे संबंधित वस्तुओं का रेट शायद न बढ़ाए. माना जा रहा है कि पूर्ण बजट में भी घर बनाने के काम में आने वाले किसी भी सामान जैसे ईंट, गिट्टी, बालू, सीमेंट, सरिया यहां तक की मार्बल का रेट शायद नहीं बढ़ सकता है.

घर बनाना हो जाएगा आसान?
आपको बता दें कि पिछले छह महीने से भवन निर्माण के काम में आने वाले सामग्रियों के दाम स्थिर हैं. हालांकि, साल 2023 के तुलना में साल 2024 में यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, झारखंड और एमपी जैसे राज्यों में घर बनाना महंगा हुआ है. इस समय घर बनाने के लिए काम में आने वाले सरिया की कीमत 100-125 रुपये के आसपास है. 8 एमएम सरिया 450 रुपये प्रति पीस या 100-150 रुपये किलो, 10एमएम सरिया की कीमत 650 से 700 रुपये प्रति पीस या 150-200 रुपये किलो, 12 एमएम सरिया 900 से 100 रुपये या 100-150 रुपये किलो, इसी तरह 16 एमएम का एक छड़ 1500 से 1600 रुपये या 120-150 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का दस्ता आएगा आपके घर, खटखटाएगा दरवाजा, डोर नहीं खोला तो…

इसी तरह बालू 40 रुपये से बढ़कर 60 रुपये प्रतिघन फीट हो गई है. बिहार में बालू का 5500-8000 सीएफटी बिक रहा है. हर जिले में रेट अलग-अलग तय हैं. जैसे- बेगूसराय में 5000-7000 रुपया, वैशाली में 5500-6500 रुपये, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर में अमूमन यही रेट चल रहा है.

इसी तरह अलग-अलग राज्यों में प्रति हजार ईंट के दाम 9000 से 15000 रुपये तक बना हुआ है. ईंट की क्वालिटी के हिसाब से भी चिमनी मालिक लोगों से दाम वसूल रहे हैं. इस बजट में केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लोगों को राहत उम्मीद लगा रखा है. रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए कोई बड़ा ऐलान बी हो सकता है. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के और शहरों के साथ-साथ गांवों में भी रियल एस्टेट के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष जोड़ दिया जा रहा है.

Tags: Budget session, Finance minister Nirmala Sitharaman, Modi Govt

FIRST PUBLISHED :

July 23, 2024, 10:34 IST

Read Full Article at Source