गंगा पार करने की कोशिश, हरिद्वार में डूबा HDFC बैंक का मैनेजर, VIDEO आया सामने

7 hours ago

Last Updated:April 29, 2025, 12:43 IST

HDFC Bank Manager Drown in Ganga: हरियाणा के हिसार के हांसी में एचडीएफसी बैंक में प्रदीप मैनेजर के पद पर तैनात था. वह दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने गया था. इस दौरान गंगा नदी में डूब गया.

गंगा पार करने की कोशिश, हरिद्वार में डूबा HDFC बैंक का मैनेजर, VIDEO आया सामने

हरियाणा के हिसार का एचडीएफसी बैंक का मैनेजर गंगा नदी में डूबा.

हिसार. हरियाणा से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने गया युवक गंगा नदी में बह गया. अब तक चार दिन बाद उसका कुछ पता नहीं चला है. फिलहाल, तलाश जारी है. दावा किया जा रहा है कि युवक ने गंगा नदी को पार करने की बात दोस्तों से कही थी. हालांकि, इस दौरान बीच नदी में वह डूब गया और फिर उसका कुछ अता-पता नहीं चला.

जानकारी के अनुसार, हिसार जिले का 34 वर्षीय प्रदीप ढाका गंगा दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने गया था. इस दौरान हरिद्वार में गो-घाट पर उन्होंने गंदा में डूबकी लगाई और पिर तेज धारा में बह गए. हांसी के एचडीएफसी बैंक में प्रदीप मैनेजर था. उनके पिता सतबीर ढाका रिटार्यड शिक्षक हैं. बड़े भाई मनदीप ढाका रेलवे विभाग में कार्यरत हैं. प्रदीप तीन-चार दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आए थे. एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सजवान के अनुसार, प्रदीप की तलाश जारी है.

सूचना मिलने पर गांव के कुछ दोस्त और उनके भाई मनदीप हरिद्वार पहुंच गए हैं. करीब दस साल पहले प्रदीप ने फतेहाबाद के गांव गोरखपुर की एक युवती से प्रेम विवाह किया था. उनकी कोई संतान नहीं है. परिवार के लोग प्रदीप की तलाश में लगे लोगों से लगातार संपर्क में हैं.

घटना की वीडियो आई सामने

घटना से जुड़ी एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में दो युवक गंगा किनारे नहाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रदीप का दोस्त भी साथ था. प्रदीप गंगा किनारे से बीच की तरफ तैरता हुआ जाता है. साफ नजर आ रहा है कि प्रदीप तैरना भी जानता है. इस दौरान वह गंगा के दूसरे छोर के करीब भी नजर आ रहा है, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह बह गया और फिर दोस्तों की आंखों से ओझल हो गया.

Location :

Hisar,Hisar,Haryana

First Published :

April 29, 2025, 12:43 IST

homeharyana

गंगा पार करने की कोशिश, हरिद्वार में डूबा HDFC बैंक का मैनेजर, VIDEO आया सामने

Read Full Article at Source