गजब है भाई! कुत्ते ने कर दिया कुछ ऐसा कांड, पड़ोसी ने निकाल ली तलवार और...

13 hours ago

Last Updated:January 14, 2025, 14:16 IST

Surat fight over dog: सूरत में कुत्ते के मल को लेकर एक परिवार पर तलवार से हमला किया गया, जिसमें एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपियों ने छात्रा के पिता से भी मारपीट की और छेड़छाड़ की.

सूरत में एक 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा और उसके भाई पर उनके पड़ोसियों द्वारा कुत्ते के मल-मूत्र को लेकर तलवार से हमला किया कर दिया. आरोपियों ने छात्रा के पिता पर भी हमला किया, जो कुत्ते को टहला रहे थे. पुलिस ने गंभीर चोटें पहुँचाने और महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है.

घटना का विवरण
यह घटना सूरत के पांडेसरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक समाज में घटी. 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों के तीन भाई—सचिन गिरी, सूर्यभान गिरी और रोहित गिरी—एक ही समाज में श्री गणेश पैकर्स और ड्रिंकिंग वाटर प्लांट चलाते हैं. शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे जब छात्रा के पिता कुत्ते को टहला रहे थे, तो कुछ समय बाद उनके परिवार के सदस्य—वह स्वयं, उनके भाई और माँ—हंगामे की आवाज सुनकर वहां पहुंचे.

तलवार से हमला
वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि आरोपित तीनों भाई उनके पिता से विवाद कर रहे थे. जब विवाद बढ़ा, तो सचिन ने तलवार से छात्रा के भाई के सिर पर हमला कर दिया. जब छात्रा ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की, तो सचिन ने उसे भी छेड़छाड़ करते हुए हमला किया, जिससे उसकी दाहिनी आंख के पास चोटें आईं. आरोपियों ने कुत्ते के मल को साफ करने की मांग की थी.

हमलावरों का गुस्सा
कुत्ते का मल सड़क पर था, जो किसी के निजी संपत्ति में नहीं था, इस पर छात्रा के पिता ने अपनी बात रखी. लेकिन सूर्यभान और रोहित गुस्से में आकर छात्रा के पिता पर धातु की छड़ी और प्लास्टिक पाइप से हमला करने लगे. इस दौरान आसपास के लोग जुटे, लेकिन आरोपित भाई वहां से फरार हो गए.

चिकित्सा उपचार और गंभीर चोटें
तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. इलाज के बाद छात्रा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर चोटों के कारण उसे एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित उसे उनके व्यावासिक यूनिट के पास से गुजरते समय अश्लील टिप्पणियाँ करते थे.

पुलिस कार्रवाई
पांडेसरा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 118(2), 115(2), 74 और 54 के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है.

First Published :

January 14, 2025, 14:16 IST

homenation

गजब है भाई! कुत्ते ने कर दिया कुछ ऐसा कांड, पड़ोसी ने निकाल ली तलवार और...

Read Full Article at Source