चुनाव आयोग का उत्‍तर प्रदेश से SIR 2.0 अभियान शुरू, घर-घर जाएंगे BLO

6 hours ago

Last Updated:November 04, 2025, 11:01 IST

SIR 2.0 Live: वोटर लिस्‍ट में समय के साथ सुधार करना लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. चुनाव आयोग की ओर से इसको लेकर समय-समय पर अभियान भी चलाता रहता है. बिहार में SIR को लेकर काफी विवाद हुआ. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है.

चुनाव आयोग का उत्‍तर प्रदेश से SIR 2.0 अभियान शुरू, घर-घर जाएंगे BLOचुनाव आयोग ने SIR के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है.

SIR 2.0 Live: तमाम तरह के वाद और विवाद के बीच चुनाव आयोग ने वोटर लिस्‍ट में सुधार को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision -SIR) के दूसरे चरण की मंगलवार 4 नवंबर 2025 से शुरुआत कर दी है. इलेक्‍शन कमीशन ने उत्‍तर प्रदेश से इस कैंपेन को प्रारंभ किया है. इस बार इसका थीम वाक्‍य ‘शुद्ध निर्वाचक – मजबूत लोकतंत्र’ रखा गया है. इस अभियान का उद्देश्‍य वोटर लिस्‍ट को दुरुस्‍त करना है. जैसे यदि किसी वोटर की मौत हो चुकी है या वे निर्धारित चुनाव क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं या फिर किसी मतदाता के पास दो-दो वोटर आई-कार्ड हैं तो उसमें सुधार किया जाएगा. बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले SIR अभियान चलाया गया था. विपक्षी दलों ने इसकी कड़ी आलोचना की थी और वैलिड वोटर्स के नाम काटने तक के आरोप चुनाव आयोग पर लगाए गए थे. हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. दूसरी तरफ, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया, जहां इसपर सुनवाई चल रही है.

उत्‍तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार, इस अभियान में बूथ स्तर अधिकारी (BLO) 4 दिसंबर तक हर घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन कर उसे अपडेट करेंगे. बीएलओ प्रत्येक मतदाता को दो प्रतियों में पूर्व-प्रिंटेड फार्म उपलब्ध कराएंगे और उन्हें भरने में मदद करेंगे. मतदाताओं से कहा गया है कि वे दोनों प्रतियों पर हस्ताक्षर कर हालिया फोटो लगाकर फार्म जल्द से जल्द बीएलओ को सौंप दें. इसके अलावा, मतदाता यह फार्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. https://voters.eci.gov.in वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड किए जा सकते हैं. किसी भी जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 या 1800-180-1950 पर संपर्क किया जा सकता है.

चुनाव आयोग का कार्यक्रम

निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, मतदाता सूची का प्रारूप 9 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा. इसके बाद 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक लोग दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. इन दावों की सुनवाई और निस्तारण 9 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच होगा. अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष पुनरीक्षण आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि कोई नाम छूटे या गलत न हो और लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत बने.

पश्चिम बंगाल में भी सुगबुगाहट तेज

पश्चिम बंगाल में भी SIR को लेकर सुगबुगाहट तेज हो चुकी है. निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में पारदर्शिता बनाए रखने और लोगों की शंकाओं को दूर करने के लिए मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 शुरू किया है. आयोग के अधिकारियों ने बताया कि नागरिकों को सूचित किया गया है कि वे अब मतदाता सूची से संबंधित प्रश्न पूछने और शिकायतें दर्ज कराने के लिए विभिन्न राज्य और जिला स्तरीय सेवाओं के साथ-साथ इस हेल्पलाइन नंबर का भी उपयोग कर सकते हैं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 04, 2025, 11:01 IST

homenation

चुनाव आयोग का उत्‍तर प्रदेश से SIR 2.0 अभियान शुरू, घर-घर जाएंगे BLO

Read Full Article at Source