चेतावनी: बारिश में नक्‍सली मौज करते थे, इस बार उन्‍हें चैन से सोने नहीं देंगे

2 weeks ago

Last Updated:June 22, 2025, 17:02 IST

 बारिश में नक्‍सली मौज करते थे, इस बार उन्‍हें चैन से सोने नहीं देंगे

अमित शाह ने नक्सलियों को चेतावनी दी है.

रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक बार फिर नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का अपना संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा, “यहीं कह कर गया था कि 31 मार्च 2026 को ये देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा और हम लक्ष्य को पूरा करेंगे.” वे छत्तीसगढ़ की राजधानी में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के रायपुर कैम्पस के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे.

अमित शाह ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पहले बारिश में नक्सली आराम कर लेते थे, लेकिन इस बार बारिश में भी उनको सोने नहीं देंगे. उन्होंने कहा, “जो नक्सलवाद के रास्ते पर भटक कर चले गए हैं. उनसे अपील है कि सरेंडर कर दीजिए, कोई चर्चा की जरूरत नहीं है और छत्तीसगढ़ की विकास की यात्रा में जुड़ जाएं. आपको विश्वास दिलाता हू जो वादा सरकार ने किया है उसको पूरा करेंगे.”

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Raipur,Raipur,Chhattisgarh

चेतावनी: बारिश में नक्‍सली मौज करते थे, इस बार उन्‍हें चैन से सोने नहीं देंगे

Read Full Article at Source