राफेल का छलावा: 30 किलो की 'लटकन' ने उड़ाए PAK एयरफोर्स के होश

6 hours ago

Last Updated:July 10, 2025, 21:24 IST

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को लगा कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने भारतीय फाइटर जेट्स को पकड़ लिया है और उसकी मिसाइलें उन्हें हवा में उड़ा देंगी, लेकिन हकीकत में हुआ कुछ और ही. भारत ने ऐसा तकनीकी जाल बिछाया कि पाक...और पढ़ें

 30 किलो की 'लटकन' ने उड़ाए PAK एयरफोर्स के होश

जिस तकनीक से पाक‍िस्‍तानी सेना खा गई चकमा.

हाइलाइट्स

भारत ने AI आधारित X-Guard से पाकिस्तान की मिसाइलों को भटका दिया.30 किलो की लटकन को असली फाइटर समझ मिसाइलें वहीं फटी.अमेरिकी एक्सपर्ट बोले– ऐसा तकनीकी चकमा युद्ध में पहले कभी नहीं देखा गया.

क‍िशोर अजवाणी
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत ने पाकिस्तान को ऐसा चकमा दिया कि वहां की सेना को अब तक समझ नहीं आ रहा कि हुआ क्या. पाकिस्तान को लगा कि उसने भारतीय फाइटर जेट्स को निशाना बना लिया है, राफेल को मार ग‍िराया है, लेकिन असल में उसके डिफेंस सिस्टम सिर्फ एक ‘झुनझुने’ पर मिसाइलें फोड़ते रह गए. असल में इंडियन एयरफोर्स ने इस मिशन में एक खास डिवाइस इस्तेमाल किया – X-गार्ड. ये एक 30 किलो का छोटा-सा सिस्टम होता है, जो फाइटर जेट के पीछे एक मजबूत केबल से बंधा रहता है. यह सिस्टम ऐसे सिग्नल छोड़ता है जैसे कोई असली फाइटर प्लेन हो. पाकिस्तान के रडार को लगा कि वही असली प्लेन है और वो उसी पर मिसाइल दाग दिए. फ‍िर ऐसा हुआ क‍ि F-16 उड़ाने वाले अमेरिका के एक्सपर्ट भी मान गए हैं कि ऐसा AI आधारित इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. भारत के असली फाइटर जेट तो आराम से पाकिस्तान के एयरबेस पर बम बरसाकर लौट आए और पाकिस्तान सोचता रह गया कि उसने क्या मार गिराया.

अमेरिका के मिलिटरी एक्सपर्ट रायन बॉडनहाइमर ने ऑपरेशन सिंदूर में जो कुछ हुआ उसकी स्टडी करने के बाद कहा, भारत की एयरफोर्स ने जो पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा दिया और उसकी मिसाइलों को छकाया वैसा पहले कभी किसी ने नहीं किया. रायन खुद F-16 जैसे फाइटर जेट के पायलट रह चुके हैं. वो अच्छी तरह पूरा डेटा देख कर और सब स्टडी करके बोल रहे हैं जो जानकारियां मिलीटरी एक्सपर्ट समझते हैं. उन्‍होंने कहा, इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन जो इतनी आसानी से पाकिस्तान के सैन्य अड्डों को टारगेट कर पाए वो इसलिए हो पाया क्योंकि भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलों को ही मिसगाइड कर दिया. पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को कैसे पता नहीं चला कि भारत की तरफ से फाइटर जेट आ रहे हैं? उसके अपने रेडार कैसे सामने से आते हवाई जहाजों को नहीं पकड़ पाए ? इंडियन एयर फोर्स ने ऐसा क्या खेल किया, जिसे एक्सपर्ट कह रहे हैं कि पहले कभी नहीं हुआ? पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल फयर तो होती थी लेकिन टारगेट को लगती ही नहीं थी?

चीन के रेडार, चीन की मिसाइलें, फ‍िर कैसे हुआ खेल
दुन‍िया में स्‍टडी हो रही क‍ि पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम में चीन के दिए हुए J-10C रेडार हैं और चीन की ही दी हुई PL-15E मिसाइलें हैं. चीन इन्हें काफी एडवांस्ड बताता है. अब एक्सपर्ट बता रहे हैं कि J-10C रेडार ने पकड़ तो लिया था कि भारत के फाइटर प्लेन आ रहे हैं, और PL-15E मिसाइलों में टारगेट लॉक भी हो गये थे. यानी मिसाइल के कंप्यूटर में टारगेट फ‍िक्स हो गया था कि ये प्लेन आ रहा है इसपर जा कर फटना है और मिसाइलें दाग भी दी गईं. तो फिर क्या हुआ?

जान‍िए पाक‍िस्‍तान को कैसे छकाया
दरअसल, यहीं था असली खेल, जिसने पाकिस्तान की सेना को छका कर रख दिया था. भारत ने पहली बार AI तकनीक से पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को ऐसा चकमा दिया जैसा पहले कभी नहीं दिया गया था. इस तकनी को EW यानी इलेक्ट्रॉनिक वॉरफ़ेयर कहते हैं और इसमें भारत ने जिस खास उपकरण का इस्तेमाल किया वो है X-गार्ड. X-गार्ड दुश्मन के रेडार और मिसाइलों को चकमा देने के लिए ही बना है. ये AI यानी आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस से ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल निकालता है जो दुश्मन के रेडार पकड़ लेते हैं ये समझ कर कि ये फाइटर जेट का सिग्नल है और उसपर डिफेंस सिस्टम फायर कर देता है फिर मिसाइल फायर हो जाती है. लेकिन मिसाइल जा कर X-गार्ड को लगती है. पाक‍िस्‍तानी सेना को लगा क‍ि उसने फाइटर जेट मार ग‍िराए.

तो ये कैसे काम करता है ये समझिये
X-गार्ड राफाएल कंपनी ने बनाया है. राफेल ने नहीं. राफायल एक इजरायली कंपनी है जो हथियार बनाती है. ये बिल्‍कुल उसी तरह का स‍िग्‍नल न‍िकालता है, जैसा फाइटर जेट के स‍िग्‍नल होते हैं. यह एयर डिफेंस को चकमा दे देता है. ये 30 किलो का X-गार्ड प्लेन के साथ उड़ता हुआ जाता है, क्‍योंक‍ि यह प्‍लेन के साथ ही मजबूत फाइबर ऑप्टिक केबल से बंधा होता है. यह केबल 100 मीटर लंबी होती है. प्लेन ऊपर जाता है तो X-गार्ड को प्लेन से अलग कर देते हैं. वो केबल से बंधा तो होता है लेकिन लटका रहता है. लेकिन यह प्‍लेन से 100 मीटर दूर रहता है. स्पीड और दिशा वगैरह इसकी सेम टू सेम होती है. एयर डिफ़ेंस सिस्टम के रेडार को लगता है कि यही प्लेन है और वह इसी को टागरेट मान लेता है और इसी पर फायरिंग करने लगता है. ऑपरेशन सिंदूर में भी यही हुआ था. पाक‍िस्‍तानी सेना को लगा क‍ि उसने मिसाइल प्‍लेन पर मार दी.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

राफेल का छलावा: 30 किलो की 'लटकन' ने उड़ाए PAK एयरफोर्स के होश

Read Full Article at Source