Last Updated:March 28, 2025, 15:36 IST
Gujarat: अहमदाबाद के सोला इलाके में एक मंदिर से चोरों ने पहले भगवान से माफी मांगी और फिर दान पेटी चुरा ली. घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

अहमदाबाद मंदिर चोरी
अहमदाबाद में हाल ही में एक ऐसी चोरी हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. सोला इलाके के एक मंदिर में चोरों ने पहले भगवान के चरणों में सिर झुकाया, फिर दान पेटी उठाकर फरार हो गए. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और कुछ ही दिनों में आरोपियों को पकड़ लिया.
मंदिर में हुई चोरी से श्रद्धालु परेशान
यह घटना 16 मार्च को सोला सिविल अस्पताल के बाहर स्थित एक मंदिर में हुई. सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर की दान पेटी गायब है. यह खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते इलाके में हलचल मच गई. मंदिर में आने वाले लोगों के मन में चिंता बढ़ गई कि आखिर अब धार्मिक स्थलों पर भी चोरी होने लगी है.
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और जांच शुरू कर दी. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें दो चोरों की तस्वीरें साफ दिखाई दीं. पुलिस ने इस आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए चोरों के नाम अनार सिंह राठौड़ और हिम्मत सिंह राठौड़ बताए जा रहे हैं. पूछताछ में पता चला कि ये दोनों पहले भी कई मंदिरों में चोरी कर चुके हैं.
कैमरे में कैद हुआ चोरी का तरीका
चोरी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक आरोपी मंदिर में प्रवेश करता है, भगवान की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर सिर झुकाता है, फिर बैग खोलकर उसमें दान पेटी रखता है और चुपचाप बाहर निकल जाता है. इस वीडियो ने न केवल श्रद्धालुओं को बल्कि पुलिस को भी चौंका दिया.
शहर में बढ़ रही मंदिरों में चोरी की घटनाएं
यह कोई पहली बार नहीं है जब मंदिर से दान पेटी चोरी हुई हो. हाल के महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें चोर धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं. मंदिरों में चढ़ावे के रूप में बड़ी मात्रा में नकद राशि जमा होती है, और चोर इसी का फायदा उठाते हैं. इस तरह की घटनाओं ने लोगों की आस्था को झटका दिया है.
First Published :
March 28, 2025, 15:36 IST