जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे सेहत या सियासत? टाइमिंग पर क्यों उठ रहे सवाल

10 hours ago

Last Updated:July 22, 2025, 05:41 IST

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दिया, सेहत का हवाला दिया. विपक्ष को उनकी सेहत पर शक है. इस्तीफे की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं. अब हरिवंश नारायण सिंह कार्यवाहक सभापति होंगे.

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे सेहत या सियासत? टाइमिंग पर क्यों उठ रहे सवालजगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया.विपक्ष को धनखड़ के इस्तीफे पर शक है.हरिवंश नारायण सिंह कार्यवाहक सभापति होंगे.

Jagdeep Dhankhar News: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे में सेहत का हवाला दिया है. सोमवार को मानसून सत्र का पहला दिन था. पहले दिन मानसून सत्र के दौरान वह एक्टिव दिखे. सदन को अच्छे से चलाया भी. मगर अचानक शाम को ऐसा क्या हुआ कि जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया? उनके इस्तीफे के पीछे सच में सेहत है या कोई सियासत? दरअसल, जगदीप धनखड़ के इस्‍तीफे की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ऐसा नजारा शायद ही कभी देखने को मिला हो कि पहले दिन का सत्र चलाने के बाद किसी उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया हो.

दरअसल, संसद के मानसून सत्र के पहले दिन के समापन के कुछ घंटों बाद आए जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. विपक्ष को उनका इस्तीफा हजम नहीं हो रहा है. जगदीप धनखड़ के इस फैसले की टाइमिंग को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल है कि आखिर उन्होंने पहले दिन के सत्र के बाद इस्तीफा क्यों दिया? अगर उन्हें अपनी सेहत की चिंता थी तो संसद के मानसून सत्र से पहले भी दे सकते थे? उन्होंने अगर अपना इस्तीफा देने का मन बना भी लिया था तो उन्होंने मानसून सत्र का पहला दिन ही क्यों चुना? इस इस्तीफे के पीछे सच में सेहत है या कोई सियासत?

विपक्ष क्यों इस्तीफे पर उठा रहा सवाल?

कांग्रेस का मानना है कि उपराष्ट्रपति स्वस्थ हैं. कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रमोद तिवारी और जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति से सोमवार की शाम 5.45 बजे जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी. उनके अनुसार उपराष्ट्रपति स्वस्थ थे. विपक्ष के इस दावे से भी सवाल उठ रहे हैं. जगदीप धनखड़ के सेहत वाले दावे पर कई विशेषज्ञ और विपक्षी नेता संदेह जता रहे हैं. दरअसल, जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे से कुछ घंटे पहले ही विपक्षी सांसदों के साथ मुलाकात की थी और संसद की कार्यवाही का संचालन किया था. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कोई शिकायत नहीं जताई थी.

क्यों इस्तीफे पर हो रहा शक?

इसके अलावा, जगदीप धनखड़ का 23 जुलाई को जयपुर दौरा भी प्रस्तावित था, जिसे रद्द नहीं किया गया था. कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि शाम 5 बजे तक वह उनके साथ थे और 7:30 बजे फोन पर बात हुई. उनका अचानक इस्तीफा सिर्फ स्वास्थ्य कारणों तक सीमित नहीं लगता. वहीं, कुछ नेताओं ने अटकलें लगाईं कि यह शीर्ष नेतृत्व के साथ किसी टकराव का नतीजा हो सकता है. सवाल उठ रहे हैं कि शाम 6-7 बजे तक जगदीप धनखड़ एकदम एक्टिव थे. मगर अचानक तीन घंटे में क्या हुआ कि इस्तीफा देना पड़ा?

जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे की बात न पचने के कई कारण हैं.

अगर सेहत की असल कारण होता तो उन्होंने संसद सत्र से पहले ही इस्तीफा क्यों नहीं दिया? जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे के लिए स्वास्थ्य कारण बताया, लेकिन उसी दिन वह संसद में सक्रिय थे और कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं जताई.

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मानसून सत्र के पहले दिन के बाद आया. उनकी सेहत अगर सच में अधिक खराब थी तो वह पूरे दिन इतने एक्टिव कैसे दिखे? अगर उनका फैसला पूर्वनियोजित था तो उन्होंने संसद सत्र में इशारा क्यों नहीं दिया?

जगदीप धनखड़ का 23 जुलाई को दौरा प्रस्तावित था. इसका मतलब है कि यह सब अचानक यूं ही नहीं हुआ?

क्या सरकार के साथ किसी मसले पर टकराव वजह है?

कितना बाकी था कार्यकाल?

बहरहाल, आज संसद सत्र कैसा होगा, इस पर भी सबकी नजरें होंगी. जगदीप धनखड़ की उम्र 74 साल है. धनखड़ ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का पद संभाला था, और उनका कार्यकाल 2027 तक था. इससे पहले वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे थे. उनके कार्यकाल में उनके बेबाक बयानों और विपक्ष के साथ तनाव ने कई बार सुर्खियां बटोरीं. विपक्ष ने उन पर राज्यसभा में पक्षपात का आरोप भी लगाया था. फिलहाल, उन्होंने दो साल कार्यकाल रहते हुए इस्तीफा दिया है.

अब कौन संभालेगा कामकाज?

अब नजरें इस बात पर हैं कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? भारत संविधान के अनुसार, 60 दिनों में नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होना अनिवार्य है. तब तक राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह कार्यवाहक सभापति की जिम्मेदारी संभालेंगे. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने न केवल राजनीतिक चर्चाओं को हवा दी है, बल्कि संसद सत्र के संचालन पर भी सवाल खड़े किए हैं.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे सेहत या सियासत? टाइमिंग पर क्यों उठ रहे सवाल

Read Full Article at Source