जितनी मर्जी हो उतनी देर ठहरे, पुलिस का भी झंझट नहीं... Oyo को भूल जाएंगे

1 week ago

Last Updated:March 25, 2025, 09:45 IST

pod hotel near me: दिल्ली में ट्रांजिट यात्रियों के लिए एक नया और सुविधाजनक विकल्प पेश होने वाला है. यहां यात्रियों को अपनी मर्जी के अनुसार, कुछ घंटों या पूरी रात ठहरने की सुविधा मिलेगी और बिना किसी पुलिस दखलंद...और पढ़ें

जितनी मर्जी हो उतनी देर ठहरे, पुलिस का भी झंझट नहीं... Oyo को भूल जाएंगे

बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली में पॉड होटल शुरू होने जा रहे हैं

हाइलाइट्स

डीएमआरसी रेल यात्रियों के लिए पॉड होटल्स की शुरुआत करने जा रही हैट्रांजिट यात्रियों के लिए एक किफायती और सुरक्षित विकल्प साबित होंगे.पॉड होटल एक छोटा कैप्सूल जैसा कमरा होता है

Pod Hotel News: बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब आपको लंबे सफर के दौरान दिल्ली में रुकने के लिए सस्ते या OYO होटल्स की तलाश में स्टेशन से बाहर निकलकर रास्ते में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. न ही पुलिस के झंझट का सामना करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने रेल यात्रियों के लिए पॉड होटल्स की शुरुआत करने जा रही है, जो ट्रांजिट यात्रियों के लिए एक किफायती और सुरक्षित विकल्प साबित होंगे. यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जो लंबी यात्रा के दौरान कुछ घंटों के लिए आराम करना चाहते हैं.

क्या है पॉड होटल और क्यों है खास?
पॉड होटल एक छोटा कैप्सूल जैसा कमरा होता है, जिसमें एक यात्री को आराम करने के लिए जरूरी सभी सुविधाएं जैसे बिस्तर, चार्जिंग प्वाइंट, वाई-फाई और सुरक्षित स्टोरेज मौजूद होती हैं. यह अवधारणा जापान से शुरू हुई थी और अब भारत में भी तेजी से लोकप्रिय हो रही है. हाल ही में नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ‘नैप एंड गो!’ पॉड होटल की शुरुआत हुई है, जिसके बाद इसको बढ़ाया जा रहा है और इससे सबसे ज्यादा फायदा बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को होगा.

पॉड होटल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां आपको अपनी मर्जी के हिसाब से कुछ घंटों या पूरी रात के लिए ठहरने की सुविधा मिलती है और सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पुलिस का कोई झंझट नहीं होगा. OYO होटल्स में हाल के दिनों में अविवाहित जोड़ों को कमरे देने से इनकार करने की नीति ने कई यात्रियों को परेशान किया था. बता दें कि मेरठ में OYO की नई पॉलिसी के तहत अविवाहित जोड़ों को कमरे देने से मना कर दिया गया, जिसके बाद कई लोगों ने इसकी आलोचना की थी. लेकिन पॉड होटल्स में ऐसी कोई पाबंदी नहीं हो सकती है.

बिहार-यूपी के लिए क्यों है अच्छी खबर?
बिहार और उत्तर प्रदेश में हर दिन लाखों लोग ट्रेन, बस और हवाई यात्रा करते हैं. पटना, लखनऊ, वाराणसी, और गोरखपुर जैसे बड़े शहरों में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड हमेशा यात्रियों से भरे रहते हैं. लेकिन लंबे लेटओवर या ट्रांजिट के दौरान यात्रियों को आराम करने के लिए एक सुरक्षित और किफायती जगह की कमी हमेशा खलती है. पॉड होटल्स इस कमी को पूरा करने जा रहे हैं.

पटना में योजना: बिहार सरकार ने पटना जंक्शन और पटना एयरपोर्ट के पास पॉड होटल्स शुरू करने की योजना बनाई है. यहां यात्रियों को 4 से 12 घंटे के लिए पॉड बुक करने की सुविधा मिलेगी.

लखनऊ और वाराणसी में भी तैयारी: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और वाराणसी के कैंट स्टेशन पर भी पॉड होटल्स की स्थापना की योजना है. यहां तक कि गंगा एक्सप्रेसवे के रास्ते में भी कुछ जगहों पर पॉड होटल्स बनाने की बात चल रही है, ताकि लंबी सड़क यात्रा करने वाले लोग भी आराम कर सकें.

कोई सवाल-जवाब नहीं: पॉड होटल्स में चेक-इन के लिए ज्यादा औपचारिकताओं की जरूरत नहीं होती. आप अपनी आईडी दिखाकर आसानी से पॉड बुक कर सकते हैं.

प्राइवेसी की गारंटी: हर पॉड एक निजी कैप्सूल की तरह होता है, जिसमें आपकी गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाता है.

किफायती दाम: OYO होटल्स की तुलना में पॉड होटल्स ज्यादा किफायती हैं. आप कुछ घंटों के लिए 500 से 1,000 रुपये में पॉड बुक कर सकते हैं.

यात्रियों की राह होगी आसान
पटना के एक यात्री, राकेश कुमार ने कहा कि मैं अक्सर ट्रेन से दिल्ली जाता हूं और पटना जंक्शन पर 5-6 घंटे का लेटओवर होता है. वेटिंग रूम में जगह नहीं मिलती, और होटल बुक करना महंगा पड़ता है. पॉड होटल एक अच्छा विकल्प होगा. वहीं, लखनऊ की एक छात्रा, प्रिया सिंह ने बताया कि OYO की नई पॉलिसी के बाद हमें काफी परेशानी हुई. पॉड होटल्स में ऐसी पाबंदियां नहीं होंगी, तो यह हमारे लिए राहत की बात है.

क्या कहते हैं जानकार?
शहरी योजनाकार अमित शर्मा ने कहा कि पॉड होटल्स ट्रांजिट यात्रियों के लिए एक क्रांतिकारी कदम हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में, जहां हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं. यह सुविधा न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगी. हालांकि, कुछ विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि इन पॉड होटल्स को बनाते समय सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.

नोट- इस खबर को बनाने में AI की मदद भी ली गई है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

March 25, 2025, 09:45 IST

homedelhi-ncr

जितनी मर्जी हो उतनी देर ठहरे, पुलिस का भी झंझट नहीं... Oyo को भूल जाएंगे

Read Full Article at Source