जो 'नशा' इस युवती पर चढ़ गया उसका कोई तोड़ है क्या? खौफनाक कदम से लीजिये सबक

1 week ago

Last Updated:March 25, 2025, 10:38 IST

Munger News: नई पीढ़ी में मोबाइल का नशा इस कदर चढ़ गया है कि इसके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. अगर यह डिमांड पूरी न हो तो फिर खौफनाक कदम उठाने से भी पीछे नहीं रहते. ऐसा ही मामला मुंगेर से सामने आ...और पढ़ें

जो 'नशा' इस युवती पर चढ़ गया उसका कोई तोड़ है क्या? खौफनाक कदम से लीजिये सबक

मां-बाप ने नहीं दिलाया iPhone तो युवती ने उठाया खौफनाक कदम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

18 वर्षीय खुशबू ने महंगा iPhone न मिलने पर जान देने की कोशिश की. माता-पिता मजदूरी और रसोइया का काम करते हैं, मांग पूरी नहीं कर सके.गरीब माता-पिता महंगा मोबाइल नहीं दिला सके, जिससे खुशबू निराश थी.

मुंगेर. पिता मजदूरी करते हैं तो माता सरकारी स्कूल में रसोइया का काम करती हैं. लेकिन बेटी को महंगा आईफोन मोबाइल (iPhone Mobile)चाहिये था. गरीब माता-पिता इतना महंगा मोबाइल दिलाने18 year old newlywed attempts to gave her life over expensive iPhone18 year old newlywed attempts to gave her life over expensive iPhoneमें असमर्थ थे, लेकिन iPhone की मांग पूरी नहीं होने के कारण वह पिछले कुछ दिनों से वह काफी अपसेट थी. यहां तक कि 18 वर्ष की नवविवाहिता ने सिंदूर लगाना और चूड़ी पहनना तक छोड़ दिया था, जबकि उसकी मां ने उसे कहा था कम दाम वाला एक मोबाइल उसे पैसा आने पर दिला देंगे.लेकिन, वह जिद पर अड़ी थी और मां की बात पर राजी नहीं थी. उसे एप्पल मोबाइल ही चाहिए था. सोमवार को भी जब मोबाइल की मांग को लेकर अपने मम्मी पापा से जिद करने लगी जब उसकी बात नहीं मानी गई. इससे गुस्सा होकर युवती ने अपनी कलाई की नशों को कई जगहों से ब्लेड से काट डाला और जान देने की कोशिश की.

इस घटना की जानकारी जब परिजनों को यह पता चली तो उसे तत्काल इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया और उसके पति को भी इस बात की सूचना दी गई. जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर निवासी मजदूरी का काम करने वाले शंभू बिंद की छोटी बेटी 18 वर्षीय खुशबू पर मोबाइल का नशा इस कदर चढ़ा था कि वह इसके लिए कुछ भी करने को तैयार थी. इतना ही नहीं, वह केवल एप्पल मोबाइल की ही मांग कर रही थी जिसका बाजार मूल्य एक लाख से ऊपर है. उसके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे और मोबाइल खरीद पाने के लिए रुपयों का इंतजाम नहीं हो पा रहा था.

बता दें कि छह महीने पूर्व ही खुशबू ने बरियारपुर के युवक सत्यम से प्रेम विवाह किया था. उसका पति सत्यम भी अभी पढ़ाई ही कर रहा है. वहीं, कुछ दिनों से वह अपने मायके जमालपुर में रह रही थी. वहीं, खुशबू ने बताया कि उसे कहीं से कोई तकलीफ नहीं, बस उसे मोबाइल चाहिए और वह भी एप्पल जिसका मूल्य लगभग एक लाख से ऊपर है. इसी कारण उसने अपने हाथ की कलई को काट डाला. मां सुशीला देवी ने बताया कि उसके बेटी मोबाइल की मांग कर रही थी पर उन लोगों के पास उतने पैसे नहीं हैं कि वह मोबाइल दिल सकें. इस कारण उसकी बेटी ने यह कदम उठा लिया.

First Published :

March 25, 2025, 10:38 IST

homenation

जो 'नशा' इस युवती पर चढ़ गया उसका कोई तोड़ है क्या? खौफनाक कदम से लीजिये सबक

Read Full Article at Source