टीका से चिढ़ है तो टोपी पहन लीजिये... तेजस्वी यादव के तंज पर विजय सिन्हा बिफरे

3 hours ago

Last Updated:March 04, 2025, 14:29 IST

Bihar Politics News: तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए एनडीए नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के गले मिलने पर विजय सिन्हा को चिढ़ाया. विजय सिन्हा ने पलटवार किया.

टीका से चिढ़ है तो टोपी पहन लीजिये... तेजस्वी यादव के तंज पर विजय सिन्हा बिफरे

विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव.

हाइलाइट्स

तेजस्वी यादव ने एनडीए नेताओं पर तंज कसा.विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया.सदन में नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी का जिक्र.

पटना. राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज अपने संबोधन में कई ऐसी बातें कहीं जो एनडीए नेताओं को चिढ़ाने के लिए थीं. इसी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को सदन में गले लगाने के मामले पर उन्होंने विजय सिन्हा पर तंज किया. तेजस्वी यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि राज्यपाल वही पढ़ते हैं जो उन्हें दिया जाता है. सम्राट चौधरी पर तेजस्वी यादव ने तंज कसा और उनके पुराने वीडियो का एक जिक्र करते हुए कहा कि तो पहले हमारे साथ थे, यह तो नया-नया भाजपाई बने हैं. नीतीश कुमार के गले लगने पर कहा कि सम्राट जी से गले मिले तो बहुत अच्छा लगा, लगता है विजय सिन्हा को चिढ़ाने के लिए गले लगे थे. इस पर टोका टोकी शुरू हो गई और मैं विजय सिन्हा ने जवाब दिया.

तेजस्वी यादव ने चुनौती दी की विजय सिन्हा पीछे रहने वाले नहीं हैं. सम्राट चौधरी है तो अभी पीछे-पीछे पहुंच गए. मजबूत आदमी है विजय सिन्हा. इस पर एक मजबूती दिखाइए अटल जी की जयंती पर आपने कहा था कि बिहार में बीजेपी का सीएम बनाएंगे. तेजस्वी यादव ने वीडियो का जिक्र करते हुए विजय सिन्हा को कहा.आप सदन में झूठ बोलते हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि टीका से नफरत है तो टोपी पहन लीजिए. इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि अटल जी का सपना साकार करना है ना? भाजपा विधायक जनक सिंह और हरि भूषण बचौल पर तेजस्वी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मंत्री बनते बनते बच गए. तेजस्वी यादव ने कहा मुख्यमंत्री वही पहले थे.

First Published :

March 04, 2025, 14:29 IST

homebihar

टीका से चिढ़ है तो टोपी पहन लीजिये... तेजस्वी यादव के तंज पर विजय सिन्हा बिफरे

Read Full Article at Source