ट्रक ड्राइवर के बेटे का कमाल, NEET में मिला 720 में से 705 अंक

2 days ago

Last Updated:March 28, 2025, 19:47 IST

NEET Success Story: अगर कुछ करने की जुनून हो, तो किसी भी चीज को पूरा किया जा सकता है. ऐसी ही कहानी एक ट्रक ड्राइवर के बेटे की है, जिन्होंने नीट यूजी की परीक्षा में रैंक 46 हासिल की हैं.

ट्रक ड्राइवर के बेटे का कमाल, NEET में मिला 720 में से 705 अंक

NEET Success Story: ट्रक ड्राइवर के बेटे ने नीट यूजी में हासिल की रैंक 46 Abhay Chillarge Truck driver son

हाइलाइट्स

NEET में 720 में से 705 अंक मिला है.इसके साथ ही NEET में 46वीं रैंक हासिल की हैं.AIIMS, दिल्ली से MBBS की पढ़ाई पूरी की.

NEET Success Story: कुछ करने की अगर चाहत हो और उसी दिशा में मेहनत किया जाए, तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. इसी लोग असाधारण बनने का फैसला नहीं करते, बल्कि असाधारण उपलब्धियों को पूरा करने का फैसला करते हैं. यही सोच एक लड़के की थी. उन्होंने नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 705 अंक हासिल किए हैं. इसके साथ ही वह राज्य में भी सेकेंड टॉपर बनकर उभरे हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम अभय चिल्लार्गे (AIIMS MBBS Abhay Chillarge) है.

ट्रक ड्राइवर के बेटे को मिला नीट में 720 में से 705 अंक
अभय चिल्लार्गे मूल रूप से महाराष्ट्र के लातूर जिले के उदगीर के रहने वाले हैं. वह एक ट्रक ड्राइवर के बेटे हैं. उन्होंने NEET 2020 की परीक्षा में शानदार परफॉर्म करते हुए 720 में से 705 अंक प्राप्त करके महाराष्ट्र में दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने नीट यूजी की परीक्षा में 46वां रैंक प्राप्त किए हैं. अभय का जन्म एक सामान्य आर्थिक स्थिति वाले परिवार में हुआ, लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह साबित कर दिया कि सफलता के मार्ग में आर्थिक चुनौतियां कोई बाधा नहीं बन सकती हैं.

नीट यूजी में हासिल की 46वां रैंक
नीट यूजी 2020 की परीक्षा में 46वां रैंक हासिल करने वाले अभय चिल्लार्गे ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में  96% अंक प्राप्त किए थे और अपनी एचएससी शिक्षा लातूर के प्रतिष्ठित राजर्षि शाहू जूनियर साइंस कॉलेज से पूरी की थी. अभय की सफलता उनके निरंतर प्रयासों और मेहनत का परिणाम है. उनकी मां, जो एक गृहिणी हैं, हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं. अभय ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को दिया, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

AIIMS से पूरी पढ़ाई
अभय ने नीट यूजी की परीक्षा को पास करने बाद AIIMS, दिल्ली में दाखिला लिया था. अभी वह फिलहाल AIIMS, दिल्ली से ही MBBS की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. अभय के अथक प्रयासों और समर्पण ने उन्हें सफलता के शिखर तक पहुँचाया है. उनकी कहानी यह संदेश देती है कि सच्ची मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, जो इसे अपना मंत्र बना लेता है, वह अवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है.

ये भी पढ़ें…
Sainik School में नौकरी पाने का शानदार अवसर, 10वीं से ग्रेजुएट करें आवेदन, 50000 मिलेगी सैलरी
यूपी बोर्ड रिजल्ट का अभी करना पड़ेगा और इंतजार! जानें क्या है इसके पीछे की वजह

First Published :

March 28, 2025, 19:47 IST

homecareer

ट्रक ड्राइवर के बेटे का कमाल, NEET में मिला 720 में से 705 अंक

Read Full Article at Source