डोनाल्ड ट्रंप ने दहलाया यमन, 25 सेकेंड में मचाई तबाही, इंसान से राख बन गए हूती

21 hours ago

Donald Trump: अमेरिका की सत्ता फिर से संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप आक्रामक रवैये में नजर आ रहे हैं. टैरिफ हो या फिर उनकी निर्वासन नीति ने दुनिया भर की निगाहों को खींचा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा रहा है कि अमेरिकी सैनिक हूतियों को निशाना बना रहे हैं. इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है, इसमें हूती चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. 

ट्रंप ने शेयर किया वीडियो 
ट्रंप ने हूती विद्रोहियों पर हमले तेज कर दिया है. जिसकी वजह से अमेरिकी सैनिक हूतियों को निशाना बना रहे हैं. ट्रंप ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से हूतियों को अमेरिकी सैनिक निशाना बना रहे हैं. ये वीडियो ट्रंप ने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर शेयर किया है. इसमें एक दर्जम से ज्यादा इंसानी आकृतियां दिखाई दे रही है.

These Houthis gathered for instructions on an attack. Oops, there will be no attack by these Houthis!

They will never sink our ships again! pic.twitter.com/lEzfyDgWP5

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 4, 2025

दिखा भयानक नजारा
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे एकत्रित हुए थे. वीडियो में लोगों को एक बंदूक कैमरा-शैली के क्रॉसहेयर के साथ सुपरइम्पोज़ किया गया है.कुछ सेकंड बाद, दृश्य के बीच में एक चमकीली फ्लैश दिखाई देती है, जिसके बाद धुआं उठता है. फुटेज कट कर एक बड़े शॉट पर पहुंचती है, जिसमें स्पष्ट प्रभाव स्थल पर धुएं का एक स्तंभ दिखाई देता है और सड़क पर आगे कई वाहन खड़े हैं. कैमरा फिर से करीब आता है और प्रभाव बिंदु पर एक बड़ा गड्ढा दिखाई देता है. कोई शव आसानी से पहचाना नहीं जा सकता. इसके बाद 
हूतियों से संबंधित अधिकारियों और मीडिया आउटलेट्स ने इस सप्ताह दर्जनों हमलों में कई मौतों की सूचना दी है, जिसके लिए उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका को दोषी ठहराया है. 

सेना ने तेज किया हमला
ट्रंप ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये हूती हमले के निर्देश के लिए एकत्र हुए थे. उफ़, ये हूती हमला नहीं करेंगे! वे हमारे जहाज़ों को फिर कभी नहीं डुबोएंगे. बता दें कि अमेरिकी सेना ने हाल के हफ्तों में लाल सागर के शिपिंग पर समूह के हमलों के जवाब में यमन पर बड़े छापे मारे हैं. 

Read Full Article at Source