Last Updated:August 08, 2025, 10:56 IST
ISRO Image: उत्तराखंड में आई तबाही की तस्वीर इसरो ने शेयर किया. इसरो द्वारा जारी इस तस्वीर में तबाही के बाद और पहले की तस्वीर जारी किया है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में प्रकृति ने कहर बरपाया है. जीले के धराली और सुखी टॉप पर बादल फटने से कई घर तबाह हो गए. अब तक 7 लगों की मौत की खबर है. वहीं, 1300 लोगों को बचा लिया गया है. इसरो (ISRO) ने इस तबाही से पहले और बाद की तस्वीर जारी किया है. इसरो ने एक सेटेलाइट तस्वीर में धराली गांव के आसपास अचानक आई बाढ़ के कारण हुई तबाही को दिखाया गया है.
मंगलवार को आए इस आपदा में 7 लोगों की मौत का अनुमान जताया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को बचावकर्मियों ने बुधवार को दो शव बरामद किए, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये शव पिछले दिन हुई चार मौतों में शामिल थे या नहीं.
मौसम में सुधार हो रहा
मौसम में सुधार होने के बाद बचाव अभियान में तेजी आई. अब तक 1300 से अधिक लोगों को भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. सेना ने बताया कि एक जूनियर कमीशन अधिकारी समेत उसके नौ कर्मियों के अलावा 50 नागरिक लापता हैं. हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लापता लोगों की संख्या और भी ज़्यादा हो सकती है.
Satellite Insights Aiding Rescue & Relief Ops
ISRO/NRSC used Cartosat-2S data to assess the devastating Aug 5 flash flood in Dharali & Harsil, Uttarakhand.
High-res imagery reveals submerged buildings, debris spread (~20ha), & altered river paths, vital for rescue teams on… pic.twitter.com/ZK0u50NnYF
कार्टोसैट-2एस से ली गई तस्वीर
इसरो ने कार्टोसैट-2एस उपग्रह इमेजरी की मदद से पहले और बाद की स्थितियों को कैद किया गया. नए तस्वीर में, खीरगाड और भागीरथी नदियों के संगम पर लगभग 20 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला एक पंखे के आकार का मलबा और तलछट जमा दिखाई दे रहा है. इस जमाव ने संभवतः गांव के अधिकांश क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे इमारतें कीचड़ और मलबे के नीचे दब गई हैं.
नदी चौड़ी हो गई
बाढ़ की वजह से वहां कि स्थलाकृति को बदल दिया है. नदी की धाराएं काफी चौड़ी हो गई हैं. तस्वीर में नदी की आकृति में बदलाव आया है, जो कि बाढ़ की तीव्र शक्ति और अचानक शुरुआत को दर्शाता है. बाढ़ क्षेत्र में कई इमारतें और बुनियादी ढांचे आंशिक रूप से या पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. कुछ तो घर ऐसे गायब हो गए हैं, जैसे वहां कुछ ही नहीं था. इसरो ने कहा, ‘उपग्रह से प्राप्त चित्रों से खोज एवं बचाव अभियान में फंसे हुए लोगों तक पहुंचने तथा पृथक क्षेत्र से संपर्क बहाल करने में मदद मिलेगी.‘
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
Uttarkashi,Uttarakhand
First Published :
August 08, 2025, 10:56 IST
तबाही से पहले और बाद की तस्वीर, धराली में कितना नुकसान? देखें ISRO की नजर से