Last Updated:October 04, 2025, 03:22 IST
Tejas Fighter Jet IAF: IAF चीफ ने कहा कि वायुसेना जल्द तेजस मार्क-1ए को बेड़े में शामिल करने को तैयार है. 83 फाइटर जेट्स की दहाड़ से पाकिस्तान के होश उड़ने वाले हैं.
IAF चीफ ने कहा कि वायुसेना जल्द तेजस Mk-1A को बेड़े में शामिल करेगी. (फाइल फोटो PTI)नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (IAF) को जल्द ही अपनी ताकत बढ़ाने के लिए देश में बना हल्का लड़ाकू विमान तेजस मार्क-1ए (LCA Tejas Mk-1A) मिलने वाला है. एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इंडियन एयरफोर्स का पूरा दल इस विमान को अपने बेड़े में शामिल करने को लेकर बेहद उत्साहित है. उन्होंने कहा कि “Hungry mouths are ready, waiting for the food now” यानी हमारे जवान बेसब्री से तेजस की दहाड़ सुनने को तैयार हैं. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया ने इंडियन एयरफोर्स की ताकत देखी थी.
गौरतलब है कि वायुसेना ने तेजस मार्क-1ए के लिए दो बड़े ऑर्डर दिए थे. पहले 83 जेट्स और उसके बाद 97 जेट्स का. लेकिन इंजन सप्लाई में देरी और रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) की प्रक्रिया पूरी न होने की वजह से इनकी डिलीवरी टलती रही. अब उम्मीद जताई जा रही है कि वायुसेना को निर्धारित समयसीमा में ये फाइटर जेट्स मिलेंगे.
तेजस मार्क-1ए से बढ़ेगी वायुसेना की ताकत
IAF चीफ ने कहा कि तेजस से जुड़ी सभी अपेक्षाएं वही हैं जो पहले तय की गई थीं और यह विमान उन्हीं मापदंडों पर खरा उतरेगा. तेजस पहले ही अस्त्र और ASRAAM जैसी मिसाइलों के सफल परीक्षण पूरे कर चुका है. यह विमान न केवल दुश्मन को हवा से जवाब देगा बल्कि जमीनी हमले में भी कारगर साबित होगा.
क्यों हुई डिलीवरी में देरी?
IAF चीफ ने साफ कहा कि तेजस की डिलीवरी में देरी की सबसे बड़ी वजह इंजन की सप्लाई रही. GE से आने वाले इंजनों की कमी के चलते उत्पादन प्रभावित हुआ. साथ ही अभी कुछ और R&D कार्य पूरे होने बाकी हैं. जैसे ही विमान निर्धारित मानकों पर प्रमाणित होगा, वायुसेना इसे अपने बेड़े में शामिल कर लेगी.
भविष्य की योजना – Mk-2 पर भी काम जारी
तेजस मार्क-1ए की डिलीवरी 2029 तक पूरी होने की उम्मीद है. इसके साथ ही एक और उन्नत वर्जन LCA Mk-2 पर काम चल रहा है. इसे साल 2027 तक रोल आउट किया जाएगा. इससे भारत की वायु शक्ति और अधिक मजबूत हो जाएगी.
पाक पर पड़ेगा असर
तेजस का बेड़े में शामिल होना भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए चिंता का सबब है. विशेषज्ञों का मानना है कि इन 83 फाइटर जेट्स की तैनाती से पाकिस्तान को रणनीतिक रूप से कड़ी चुनौती मिलेगी. एयर चीफ ने भी संकेत दिए कि वायुसेना इस विमान को जल्द से जल्द शामिल कर अपनी ताकत बढ़ाने को लेकर पूरी तरह तैयार है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 03, 2025, 21:37 IST

2 weeks ago
