दिल्ली-NCR में बरसात का कहर, जम्मू से शिमला तक बिगाड़ा यातायात का हाल

1 week ago

Last Updated:August 14, 2025, 14:39 IST

देश के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. दिल्ली NCR में जहां जगह-जगह जलभराव और लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला, वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला में भारी बारिश ने कहर बरपाया. इसके अलावा, जम्मू में भी झमाझम बारिश से लोगों को भीगते हुए सफर करना पड़ा.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को हुई तेज बारिश के बाद लंबा जाम लग गया, जिसमें कई वाहन घंटों तक फंसे रहे.

जम्मू में झमाझम बारिश के दौरान लोग भीगते हुए अपने गंतव्य की ओर सफर करते दिखाई दिए.

जम्मू में लगातार हो रही बारिश के बीच भी लोग मजबूरी में सड़कों पर आवाजाही करते नजर आए.

दिल्ली में तेज बारिश के बाद NH-9 पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

नई दिल्ली में बारिश से सड़कें पानी में डूब गईं और लोग जलभराव वाली सड़कों से होकर गुजरने को मजबूर हुए.

प्रगति मैदान के पास बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया, जिसके बीच से लोग और वाहन बड़ी मुश्किल से निकलते नजर आए.

नोएडा सेक्टर-16 के पास बारिश होने के बाद सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया और वाहन लंबे समय तक फंसे रहे.

प्रगति मैदान के नजदीक बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी रही, जहां राहगीर और वाहन पानी से होकर गुजरते दिखे.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुई बारिश के बाद यातायात बाधित हो गया और कई वाहन जाम में फंसकर खड़े रहे.

शिमला में भारी बारिश के चलते मलबा सड़क पर आ गया, जिससे एक वाहन फंसकर वहीं रुक गया.

हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर इलाके में बादल फटने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया और यातायात बाधित हो गया.

शिमला में बारिश के बाद पहाड़ियां घने बादलों से ढक गईं, जिससे प्राकृतिक नज़ारा बेहद मनमोहक दिखा.

नई दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया और लोग पानी से होकर गुजरते दिखाई दिए.

First Published :

August 14, 2025, 14:39 IST

homenation

दिल्ली-NCR में बरसात का कहर, जम्मू से शिमला तक बिगाड़ा यातायात का हाल

Read Full Article at Source