Last Updated:May 17, 2025, 22:41 IST
Delhi Jaldoot Scheme: दिल्ली में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए दिल्ली सरकार ने 'जल दूत योजना' शुरू की है. 1525 बस स्टॉप्स पर मुफ्त पानी मिलेगा.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज शर्मा ने इस योजना को बड़ी गंभीरता से लिया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. दिल्ली में तापमान लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. राजधानी में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है, जिससे सड़कों पर निकलना मुश्किल होने लगा है. ऐसे में हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और अन्य गर्मी से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है. इसी चुनौती से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नई पहल की है – ‘जल दूत योजना’.
हर तीसरे बस स्टॉप पर ‘जल दूत’ तैनात
गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार अब हर तीसरे बस स्टॉप पर ‘जल दूत’ तैनात करेगी. ये जल दूत उन यात्रियों को मुफ्त पानी उपलब्ध कराएंगे जो बस का इंतज़ार कर रहे होते हैं. ये कदम खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आएगा जो लंबा समय खुले में, तेज़ धूप में खड़े होकर बसों की प्रतीक्षा करते हैं.
कुल 1525 बस स्टॉप्स पर होगी सेवा
दिल्ली सरकार की योजना के मुताबिक, राजधानी के तक़रीबन 1525 बस स्टॉप्स पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इन जल दूतों के पास पानी स्टोर करने के लिए एक बड़ा कंटेनर होगा, जिससे वे यात्रियों को साफ़ और ठंडा पानी पिलवाएंगे. यह सेवा पूरी तरह मुफ्त होगी.
25 जगहों पर लगेंगे वाटर कूलर – पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत
जल दूत योजना के साथ ही सरकार ने गर्मी से राहत के लिए एक और प्रयास किया है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिल्ली के 25 सार्वजनिक स्थलों पर वॉटर कूलर लगाए जाएंगे. इसके लिए टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बाद में इसे और अधिक जगहों पर विस्तारित किया जाएगा.
25 बस डिपो में भी होंगे पानी के इंतज़ाम
सिर्फ बस स्टॉप्स ही नहीं, बल्कि दिल्ली के 25 प्रमुख बस डिपो पर भी स्टाफ के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जा रही है. स्वास्थ्य और ट्रांसपोर्ट मंत्री डॉ पंकज सिंह ने बताया कि जल दूत योजना से तेज़ गर्मी में लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी है इसके साथ ही सरकार डीटीसी बस स्टैंडों को सुधार करने का काम भी शुरू कर रही है ताकि बस स्टैंडों में लोगों को धूप से बचने के लिए छाया भी मिलती रहेगी. दिल्ली सरकार फ़िलहाल 1400 बस स्टैंड को ठीक करने का काम शुरू कर रही है
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi