देश से माफी मांगें या फिर... राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के दावे पर EC सख्त

2 weeks ago

Last Updated:August 08, 2025, 12:04 IST

Election Commission on Rahul Gandhi Claim OF Vote Chori: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के दावे पर सख्ती दिखाई है. उन्होंने कहा कि राहुल या तो सबूत दें या फिर पूरे देश से माफी मांगे.

देश से माफी मांगें या फिर... राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के दावे पर EC सख्तराहुल सबूत दें या फिर देश से माफी मांगे: चुनाव आयोग.

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी के गुरुवार के वोट चोरी के आरोप पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है. आयोग ने शुक्रवार को कहा कि अपने आरोप पर हलफनामा देंगे तो ही चुनाव आयोग जांच करेगा. अगर राहुल गांधी अपने दावे के पक्ष में तो उनको देश से माफी मांगना होगा. वहीं, चुनाव आयोग के सूत्र ने कहा है कि लगता है कि हमेशा की तरह ही राहुल गांधी बिहार के SIR में दावे और आपत्ति को अभी देने की बजाय चुनाव के बाद ही देंगे.

चुनाव आयोग के सूत्र ने कहा कि इस बार चुनाव आयोग चाहता है कि राहुल गांधी को नियमों के अनुसार घोषणापत्र और शपथ पर हस्ताक्षर करना होगा. इससे पहले कि पूरे तथ्य हमारे नागरिकों के सामने रखे जाएं, गांधी को यह सुनिश्चित  करना होगा कि वह हर बार की तरह पीछे नहीं हटेंगे. चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमेशा की गोली मारकर भाग जाने या फिर टक्कर मारकर भाग जाने वाला रवैया नहीं अपना सकते हैं.

राहुल के दावे पर क्या सच्चाई

गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट में हेरफेर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीपीटी पर जानकारी दी.  उन्होंने दावा किया था कि कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में पांच तरह की हेराफेरी के जरिए एक लाख से अधिक वोट ‘चुराए’ गए. साथ ही उन्होंने दावा किया कि ‘वोट चोरी’ हमारे लोकतंत्र पर एक ‘एटम बम’ की तरह है. गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के वोट के आंकड़ों का विश्लेषण किया है.

कर्नाटक के इस क्षेत्र का स्टडी

उन्होंने दावा किया था कि हमारे आंतरिक सर्वेक्षणों के अनुसार हमें कर्नाटक में (2024 के लोकसभा चुनाव में) 16 सीट जीत रहे थे. हालांकि, हमने नौ सीट जीतीं. फिर हमने सात सीट पर अप्रत्याशित हार पर ध्यान केंद्रित किया और महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र को चुना. हमारे पास जो भी आंकड़ा है, वह 2024 के चुनावों का है, जो निर्वाचन आयोग से प्राप्त किया गया है.’

राहुल का सबूत

गांधी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बेंगलुरु मध्य सीट पर 6,58,915 मत हासिल किए. जीत-हार का अंतर 32,707 रहा. उन्होंने बताया कि ‘महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को 1,15,586 वोट मिले थे, जबकि भाजपा को 2,29,632 वोट मिले थे.’ गांधी ने आरोप लगाया कि महादेवपुरा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी हुई है, जिसमें 11,965 मतदाता डुप्लीकेट हैं, 40,009 मतदाता फर्जी और अवैध पते वाले हैं, 10,452 मतदाता एक पते वाले हैं, 4,132 मतदाता अवैध फोटो वाले हैं और 33,692 मतदाताओं ने नए मतदाताओं के फार्म 6 का दुरुपयोग किया. हालांकि, चुनाव आयोग ने राहुल के दावे को भ्रामक करार दिया है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 08, 2025, 11:35 IST

homenation

देश से माफी मांगें या फिर... राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के दावे पर EC सख्त

Read Full Article at Source