देशी फल छोड़ो...इस विदेशी फल की खेती से कमाएं दोगुना मुनाफा, बस जान लें तरीका

10 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 13:01 IST

Foreign Mango Farming: कौशाम्बी के शहजादपुर गांव के किसान बनवारी लाल ने पारंपरिक आम की बागवानी छोड़कर विदेशी आम की बागवानी शुरू की. इससे उन्हें सालाना 5 लाख का मुनाफा हो रहा है.

X

Foreign

Foreign Mango Farming

हाइलाइट्स

किसान बनवारी लाल ने विदेशी आम की बागवानी शुरू की.विदेशी आम की बागवानी से सालाना 5 लाख का मुनाफा.आम्रपाली, हुस्न आरा, मलिका जैसी वैरायटी उगाई.

Foreign Mango Farming: उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी जिले के शहजादपुर गांव के किसान, जो पहले पारंपरिक आम की बागवानी करते थे, जैसे दसैहरी, चौसा, फजली, और लंगड़ा. इन फलों की बागवानी से उन्हें अच्छा मुनाफा नहीं हो पा रहा था, इसलिए उन्होंने अब विदेशी फलों की बाग तैयार कर ली है और लगभग 2 से 3 सालों से विदेशी फलों की बागवानी कर रहे हैं. अब विदेशी फलों की अधिक डिमांड हो रही है. किसान लगभग 8 बीघा जमीन पर आम की बागवानी कर रहे हैं, जिसमें कुछ पुरानी बागवानी भी शामिल है. अब उन्होंने टेक्निकल बागवानी शुरू कर दी है और लगभग 100 विदेशी आम के पौधे तैयार कर चुके हैं. इसमें कई वैरायटी के पौधे शामिल हैं, जैसे आम्रपाली, हुस्न आरा, मलिका, अरुणिमा, रतौल, जौहरी, और केसर. इससे किसान अच्छा मुनाफा कमा रहा है. विदेशी आम की बागवानी से किसान लगभग 5 लाख का सालाना मुनाफा कमाते हैं. किसान प्रतिवर्ष दोनों प्रजातियों की बागवानी करते हैं.

35 सालों से कर रहे आम की खेती
किसान बनवारी लाल ने बताया कि वह पिछले 35 वर्षों से आम की बागवानी कर रहे हैं. वह लंगड़ा, चौसा, दशहरी जैसी पुरानी वैरायटी के आम की खेती भी कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने लगभग 60 से 70 विदेशी आम के पौधे तैयार किए हैं, जैसे आम्रपाली, हुस्न आरा, मलिका, अरुणिमा, रतौल, जौहरी, और केसर. इन प्रजातियों के आम की बागवानी से उनकी आमदनी कम नहीं हुई है बल्कि बढ़ गई है. उन्होंने नई प्रजाति के लगभग 100 पौधे भी लगाए हैं, क्योंकि इन पौधों पर छोटे उम्र से ही फल आना शुरू हो जाता है. इनका फल बहुत टिकाऊ और स्वादिष्ट होता है. यह पौधे लगाने के 2 साल बाद ही फल देना शुरू कर देते हैं और अधिक मात्रा में फल निकलते हैं, जिससे अच्छा मुनाफा होता है.

यह भी पढे़: 

Banda News: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यूपी में लगने जा रहा अप्रेंटिस मेला, ये लोग होंगे शामिल

Location :

Kaushambi,Uttar Pradesh

homeagriculture

देशी फल छोड़ो...इस विदेशी फल की खेती से कमाएं दोगुना मुनाफा, बस जान लें तरीका

Read Full Article at Source