Last Updated:September 26, 2025, 12:34 IST
बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जयराज ने फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में 44 लाख रुपये गंवा दिए. दरअसल, ठगों ने पहले उनसे दोस्ती कर उनका भरोसा हासिल किया, फिर इंवेस्टमेंट कराकर उसमें मुनाफा दिखाया और अंत में सारे पैसे लूटकर संपर्क काट दिया.
फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में गंवाए 44 लाख रुपयेBengaluru Cyber Fraud: बेंगलुरु में साइबर फ्रॉड करने वाले दिन-ब-दिन नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने लगे हैं. हाल ही में होरामावु के 46 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर जयराज इस ठगी का शिकार हो गए और उन्होंने इस फ्रॉड में 44 लाख रुपये गंवा दिए. यह मामला दिखाता है कि ठग किस तरह आम लोगों को भरोसा दिलाकर बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं.
कैसे हुई ठगी की शुरुआत?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जुलाई को जयराज को टेलीग्राम पर एक संदेश मिला, जिसमें कहा गया था कि किसी व्यक्ति की अस्पताल में हालत गंभीर है और उन्हें तुरंत वहां जाना चाहिए. जयराज ने जवाब दिया कि वह सही व्यक्ति नहीं हैं और संदेश सही व्यक्ति को भेजें. संदेश भेजने वाले ने उनके जवाब के लिए धन्यवाद किया. इसके बाद रीवा चौहान नामक एक महिला ने उनसे बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे दोस्ती कर उनके विश्वास को जीत लिया.
स्टॉक ट्रेडिंग का दिया झांसा
रीवा ने दावा किया कि वह स्टॉक मार्केट कंपनी में काम करती है और जयराज को जल्दी मुनाफा कमाने में मदद कर सकती है. 31 जुलाई को उन्होंने जयराज को OSL Trade नामक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का लिंक भेजा और उसका अकाउंट खोलने में मदद की. शुरू में जयराज ने 50,000 रुपये इन्वेस्ट किए. कुछ दिनों में उन्हें बैंक अकाउंट में 4,950 रुपये का मुनाफा दिखाई दिया, जिससे उनका विश्वास और मजबूत हुआ.
मुनाफा दिखाकर ठगे 44.2 लाख रुपये
इसके बाद, 1 अगस्त से 17 सितंबर के बीच जयराज ने कुल 44.2 लाख रुपये तीन अलग-अलग लेन-देन में ठगों के बताए गए अकाउंट में जमा किए. इनमें पहला ट्रांजैक्शन 20 लाख रुपये, दूसरा 12 लाख रुपये और तीसरा 12.2 लाख रुपये का था. उनके ट्रेडिंग डैशबोर्ड पर मुनाफा लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा था और कुल 24 लाख रुपये दिख रहे थे. लेकिन जब जयराज ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो सिस्टम ने ट्रांजैक्शन को ब्लॉक कर दिया और उन्हें और इंवेस्टमेंट करने के लिए कहा. जब जयराज ने बताया कि उनके पास और पैसे नहीं हैं, तो ठगों ने संपर्क काट दिया. इसी समय जयराज को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं.
शिकायत और पुलिस कार्रवाई
जयराज ने इस मामले में साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दी और फिर 22 सितंबर को FIR दर्ज करवाई. ईस्ट सेंट्रल क्राइम पुलिस ने IT एक्ट और भारतीय न्याय सहिंता के सेक्शन 318 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया. अधिकारी ठगों को पकड़ने और अकाउंट को फ्रीज करने की कोशिश कर रहे हैं.
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
September 26, 2025, 12:34 IST

4 weeks ago
