Last Updated:May 17, 2025, 22:38 IST
मशहूर यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह पाकिस्तान के पंजाब की चीफ मिनिस्टर मरियम नवाज शरीफ से भी मिल चुकी है.

ज्योति मल्होत्रा की पहुंच पाकिस्तान के पीएम की भतीजी तक थी. (Image:News18)
हाइलाइट्स
ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार.ज्योति की पहुंच पाकिस्तान के बड़े रशूखदारों तक थी.ज्योति ने मरियम नवाज शरीफ से मुलाकात की थी.नई दिल्ली. पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की मशहूर यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पहुंच पाकिस्तान के बड़े रशूखदार लोगों तक थी. ज्योति मल्होत्रा अप्रैल 2024 में पाकिस्तान पंजाब की चीफ मिनिस्टर मरियम नवाज शरीफ से भी मुलाकात कर चुकी है. इसका वीडियो खुद उनके इंस्टाग्राम पेज पर है. मरियम नवाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की भतीजी भी हैं. जिससे पुष्टि होती है कि वह पाकिस्तान में जाकर काफी बड़े लोगों से संबंध रखती थी.
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली और ‘ट्रैवल विद जेओ’ नाम से यूट्यूब चैनल संचालित करने वाली ज्योति मल्होत्रा को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं. वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी से कथित तौर पर संपर्क में थी. भारत ने कथित तौर पर जासूसी में लिप्त होने के कारण उस पाकिस्तानी अधिकारी को 13 मई को निष्कासित कर दिया था. उसके यूट्यूब चैनल अकाउंट पर ‘इंडियन गर्ल इन पाकिस्तान’, ‘इंडियन गर्ल एक्सप्लोरिंग लाहौर’, ‘इंडियन गर्ल ऐट कटास राज टेंपल’ और ‘इंडियन गर्ल राइड्स लक्जरी बस इन पाकिस्तान’ जैसे पाकिस्तान यात्रा से जुड़े कुछ वीडियो पोस्ट किए गए हैं. उसने अब तक कुल 487 वीडियो बनाए हैं.
उसने अपने यूट्यूब चैनल पर खुद का परिचय ‘नोमैडिक लियो गर्ल’, ‘वंडरर हरयाणवी प्लस पंजाबी’ और ‘पुराने ख्यालों की मॉडर्न लड़की’ के रूप में दिया है. सिविल लाइंस पुलिस थाने में 16 मई को दर्ज एफआईआर के अनुसार, 2023 में ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई, जहां वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा लेने गई थी. एफआईआर के अनुसार, दो बार पाकिस्तान जा चुकी ज्योति, दानिश के परिचित अली अहवान से मिली थी, जिसने उसके वहां ठहरने की व्यवस्था की थी. अहवान ने ज्योति की पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात कराई तथा शाकिर और राणा शाहबाज से मुलाकात कराई. किसी भी संदेह से बचने के लिए उसने शाहबाज का मोबाइल नंबर ‘जट रंधावा’ के नाम से दर्ज कर रखा था. वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए इन लोगों के संपर्क में थी और उन्हें संवेदनशील जानकारी देती थी.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi