Last Updated:April 05, 2025, 19:24 IST
Saurabh Rajput Muskan Rastogi Daughter: छह साल की पीहू को नहीं पता कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं. वह तो यही जानती है कि पापा-मम्मी लंदन गए हैं, जल्दी आ जाएंगे. सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी की बेटी पीहू क...और पढ़ें

हाइलाइट्स
सौरभ-मुस्कान की 6 साल की बेटी पीहू की कस्टडी पर विवाद.पीहू के चाचा और नाना दोनों कस्टडी के लिए दावा कर रहे हैं.पुलिस ने कहा कि अदालत तय करेगी कि पीहू की कस्टडी किसे मिलेगी.मेरठ: बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड ने अब मानवीय मोड़ ले लिया है. सौरभ की बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के आरोप में उसकी पत्नी मुस्कान जेल में है. मुस्कान का प्रेमी साहिल भी सलाखों के पीछे है. सौरभ और मुस्कान, दोनों का परिवार हिम्मत नहीं जुटा पा रहा कि छह साल की पीहू को क्या बताएं. पीहू को तो भनक तक नहीं कि उसके मां-बाप कहां हैं. उसे यही बताए रखा गया है कि दोनों छुट्टी पर लंदन गए हैं और जल्दी आ जाएंगे. सौरभ के भाई ने पीहू की कस्टडी के लिए दावा किया है तो मुस्कान के नाना भी पीहू को छोड़ने को तैयार नहीं. बात जल्द ही अदालत तक पहुंचने वाली है.
नाना का दावा, ‘पीहू हमारी जान है’
मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा, ‘हमें सौरभ की संपत्ति या बैंक बैलेंस से कोई लेना-देना नहीं. मैं लिखित में देने को तैयार हूं, लेकिन पीहू को हम नहीं जाने देंगे.’ मुस्कान की मां कविता ने बताया, ‘पीहू रोज माता-पिता को याद करती है. हमने उसे बताया है कि वे लंदन गए हैं.’
चाचा की अपील, ‘मैं पीहू को अपनी बेटी की तरह पालूंगा’
सौरभ के भाई रोहित राजपूत ने कहा, ‘मेरी कोई बेटी नहीं है. पीहू मेरे भाई की बेटी है और मैं उसे अपनी संतान की तरह रखूंगा.’ सौरभ की मां रेणु राजपूत ने कहा, ‘हम अपने बेटे के हत्यारों को फांसी दिलवाने के लिए हर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.’
मेरठ के SP आयुष विक्रम सिंह ने कहा, ‘अदालत ही तय करेगी कि पीहू की कस्टडी किसे मिलती है.’ दोनों परिवारों ने कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है.
Location :
Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
April 05, 2025, 18:08 IST