Last Updated:January 14, 2025, 13:53 IST
Himachal Pradesh Temples: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में प्रसिद्ध चिंतपूर्णी मंदिर है. यहां पर सुगम दर्शन प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है और वीआईपी दर्शन रेट्स को संशोधित किया गया है.
ऊना. हिमाचल प्रदेश में भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालुओं को विशेष दर्शन के लिए शुरू की गई सुगम दर्शन प्रणाली में बदलाव किया गया है. मंदिर न्यास की ओर से मंगलवार से बदलाव लागू कर दिए गए हैं. करीब 2 महीने से मंदिर न्यास की ओर से इस योजना पर काम किया जा रहा था और अब मकर सक्रांति के दिन से इस योजना को संशोधन के साथ लागू किया गया है. दिया गया है.
दरअसल, माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में सुगम दर्शन के लिए 1100 रुपये की पर्ची कटवाकर पांच श्रद्धालु माता के सुगम दर्शन कर सकते थे. लेकिन अब प्रति श्रद्धालु वीआईपी दर्शन के लिए 300 रुपये अदा करने होंगे. मंदिर परिसर में अधिक भीड़भाड़ वाले दिनों के दौरान सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 500 रुपये की पर्ची कटवानी पड़ेगी.
अब मकर सक्रांति के दिन से इस योजना को संशोधन के साथ लागू किया गया है.
एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर का कहना है कि मंदिर न्यास द्वारा सुगम दर्शन प्रणाली के तहत पहले 1100 रुपये लिए जाते थे, लेकिन श्रद्धालुओं के फीडबैक के बाद इसमें बदलवा करते हुए अब प्रति श्रद्धालु 300 रुपये का शुल्क तय किया गया. उन्होंने बताया कि दिन में सिर्फ 500 पास बनाकर वीआईपी दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी, ताकि पंक्ति व्यवस्था प्रभावित न हो. इसके अलावा उन्होंने कहा वीआईपी श्रद्धालुओं को मंदिर न्यास की ओर से बाबा श्री माई दास सदन में बने वेटिंग हॉल में बैठने की व्यवस्था की गई है और वहां से इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट के माध्यम से मंदिर की लिफ्ट तक ले जाया जाएगा और वहां लिफ्ट के माध्यम से दर्शन करवाएं जाएंगे. एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि भविष्य में भी श्रद्धालुओं के फीडबैक के अनुसार व्यवस्था में बदलवा होते रहेंगे.
एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि भविष्य में भी श्रद्धालुओं के फीडबैक के अनुसार व्यवस्था में बदलवा होते रहेंगे.
क्या है रेट लिस्ट
इससे पहले, अगर पांच लोगों को दर्शन करने होते थे तो भी 1100 रुपये लगते थे और एक शख्स को दर्शन करने होते तो भी 1100 रुपये ही लगते थे. अब वीआईपी दर्शन के लिए प्रति श्रद्धालु 300 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा दूसरी कैटेगरी में 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांगों को एक अटेंडेंट के साथ 100 रुपये देने होंगे, जोकि पहले 50 रुपये थे.
ऊना के चिंतपूर्णी मंदिर में वीआइपी दर्शनों के लिए सिस्टम बनाया गया था.
गौरतलब है कि बीते साल यह व्यवस्था चिंतपूर्णी मंदिर में शुरू हुई थी तो लोगों ने सवाल भी उठाए थे कि भगवान के दर्शन के लिए पैसे लेने गलत बात है. हालांकि, कुछ लोगों ने इसका समर्थन किया था और तर्क दिया था कि वैसे भी वीआइपी लोग पंक्ति में लाइन में लगकर दर्शन नहीं करते हैं और अपने रुतबे से दायें बाएं से अंदर चले जाते हैं और ऐसे में पैसे लेने से आय भी बढ़ेगी और एक अलग व्यवस्था भी बनेगी.
Location :
Una,Una,Himachal Pradesh
First Published :
January 14, 2025, 13:53 IST